Move to Jagran APP

Shakti Kapoor को जब 3 थप्पड़ खाने के बाद एक्टिंग करियर खत्म होने की सताने लगी चिंता, सुनाई दिलचस्प कहानी

Shakti Kapoor Slapped शक्ति कपूर ने अपने करियर के शुरूआती दिनों को याद किया है। उन्होंने यह भी बताया कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान 3 चांटे खाने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का मन बना लिया था।

By Jagran NewsEdited By: Rupesh KumarUpdated: Sun, 04 Dec 2022 08:53 PM (IST)
Hero Image
Shakti Kapoor Slapped: शक्ति कपूर फिल्म अभिनेता है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Shakti Kapoor Slapped: शक्ति कपूर बॉलीवुड के लोकप्रिय कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने फिल्मों में विलेन के अलावा कॉमेडियन की भूमिका भी निभाई है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार करती थी। अब उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने बताया है कि सन 1983 में आई फिल्म मवाली के दौरान उन्हें ऐसा लगा कि उनका करियर खत्म हो गया है। 

शक्ति कपूर ने कहा- कादर खान ने सीन के दौरान एक जोर का तमाचा मारा

शक्ति कपूर ने यह भी कहा कि शुरुआती दिनों में वह हीरो बनना चाहते थे। वह कहते हैं, 'मैंने मेरी पहली कॉमेडी फिल्म सत्ते पर सत्ता की थी। यह बहुत ही अच्छी फिल्म थी। इसके बाद मुझे कॉमेडी फिल्मों के लिए ऑफर आने लगे, तब मुझे लगा कि मेरी विलेन की भूमिका को काफी पसंद किया जा रहा है, तो वे मुझे कॉमेडियन क्यों बनाना चाहते हैं। मैं मवाली फिल्म की शूटिंग कर रहा था। इस फिल्म का पहला शॉट मैं कादर खान के साथ दे रहा था। उन्होंने मुझे सीन के दौरान एक जोर का तमाचा मारा और मैं जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद उसी दिन दूसरे शॉट में अरुणा ईरानी ने भी मेरे साथ ऐसा ही किया और मैं फिर जमीन पर गिर पड़ा। खास बात यह है कि तीसरी बार भी तीसरे शॉट में मेरे साथ ऐसा ही हुआ। जब मुझे तीसरा चांटा लगा और मैं जमीन पर गिरा, तो मुझे चिंता सताने लगी कि मेरा फिल्मी करियर खत्म हो गया।'

View this post on Instagram

A post shared by Shakti Kapoor (@shaktikapoor)

यह भी पढ़ें: Rana Daggubati Slams Indigo Airline: राणा डग्गुबाती का लगेज एयरलाइंस के हाथों हुआ गुम, अभिनेता ने लगाई लताड़

शक्ति कपूर कहते है, 'मैंने कादर खान से जाकर कहा मेरा करियर खत्म हो गया है'

 शक्ति कपूर आगे कहते है, 'मैंने कादर खान से जाकर बात की। उनके पैर छुए और मैंने उनसे कहा कि मेरी शाम की वापस जाने की टिकट करा दीजिए। मैं इस फिल्म का नहीं हिस्सा बनना चाहता। मेरा करियर खत्म हो गया है और अब मेरी शादी भी नहीं होगी।' शक्ति कपूर को अजय देवगन के पिता वीरू देवगन ने उन्हें सलाह दी कि उन्हें रुकना चाहिए और अगर उन्हें तमाचा पड़ा है तो फिल्मों में उन्हें पहचान मिलेगी और वह अच्छा काम भी पाएंगे। वह कहते है , 'वीरू देवगन ने मुझे कोने में ले जाकर समझाया जो कि फिल्म के फाइट मास्टर भी थे कि अगर आपको तमाचा नहीं पड़ेगा तो यह सीन कैसे अच्छा बनेगा। इसलिए तुम्हें नहीं जाना चाहिए। बहराल फिल्म पूरी हुई रिलीज हुई और मेरा सीन काफी दर्शकों को पसंद आया।'

View this post on Instagram

A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online)

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan को देखकर हॉलीवुड एक्ट्रेस शेरोन स्टोन हुईं स्‍टारस्‍ट्रक, अब दी ये प्रतिक्रिया

शक्ति कपूर ने यह भी कहा, 'हर कोई हीरो बनना चाहते हैं। मेरा भी यही सपना था'

शक्ति कपूर ने यह भी कहा, 'हर कोई हीरो बनना चाहते हैं। मेरा भी यही सपना था। मैंने जख्मी इंसान बतौर हीरो फिल्म की लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली लेकिन मुझे लगता है अगर कोई आदमी कॉमेडी करता है तो अपने आप में हीरो है और अगर कोई विलेन की भूमिका में भी अपनी छाप छोड़ देता है तो वह भी हीरो से कम नहीं होता।' कपिल शर्मा के शो में शक्ति कपूर जल्द असरानी, पेंटल और टीकू तलसानिया के साथ नजर आएंगे। यह लीजेंडरी कॉमेडियन ऑफ इंडियन सिनेमा पर आधारित स्पेशल एपिसोड होगा। 

View this post on Instagram

A post shared by Shakti Kapoor (@shaktikapoor)