Move to Jagran APP

Shaktimaan Return: 'रामायण' के बाद अब 'शक्तिमान' भी होगा फिर से टेलिकास्ट, इस बार ये होगा टाइम

Shaktimaan Return 90 के दशक के सबसे फेमस कार्यक्रम में से एक ‘शक्तिमान’ को फिर प्रासरित किया जाएगा।

By Nazneen AhmedEdited By: Updated: Tue, 31 Mar 2020 08:43 AM (IST)
Hero Image
Shaktimaan Return: 'रामायण' के बाद अब 'शक्तिमान' भी होगा फिर से टेलिकास्ट, इस बार ये होगा टाइम
नई दिल्ली, जेएनएन। लॉकडाउन का ये वक्त टीवी पर लोगों की पुरानी यादें ताज़ा कर रहा है। कुछ दिन पहले  दूरदर्शन पर रामायण, महाभारत, सर्कस जैसे कार्यक्रम फिर से प्रसारित किए जा रहे हैं। अब इन सबके बाद 90 के दशक के सबसे फेमस कार्यक्रम में से एक ‘शक्तिमान’ को भी फिर प्रासरित किया जाएगा। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक शो को अप्रेल के पहले हफ्ते से फिर से दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाएगा। इसके टेलीकास्ट होने का समय होगा दोपहर एक बजे।

90 का ये कार्यक्रम एक ऐसा कार्यक्रम है जिसे ना सिर्फ बच्चे पसंद करते थे, बल्कि बड़े भी बड़े चाव से देखते थे। इस सीरियल में शक्तिमान बने मुकेश खन्ना की फैन फॉलोइंग का आलम ये था कि बच्चे उन्हें सुपर हीरो मानते थे और शक्तिमान जो सिखाता था वो उसे फॉलो करते थे। उस दौर के सुपरहीरो को इस दौर के बच्चे कितना पसंद करेंगे ये देखना काफी एक्साइटिंग होगा।

आपको बता दें कि 'शक्तिमान' का सीक्वल भी जल्द आ सकता है। खबरों की मानें तो कोरोना वायरस के लॉकडाउन की वजह से इसकते सीक्वल की शूटिंग बंद हो गई है, लेकिन जल्द ही शूटिंग फिर से शुरू की जाएगी। शक्तिमान में गंगाधर और शक्तिमान का किरदार निभाने वाले एक्टर और शो के को-प्रोड्यूसर मुकेश खन्ना ने शक्तिमान के सीक्वल आने की जानकारी दी है।

मुकेश खन्ना ने बॉम्बे टाइम्स को बताया है कि शक्तिमान के सीक्वल लाने पर काम किया जा रहा है। मुकेश खन्ना ने वेबसाइट को बताया कि पिछले कई समय से इस पर काम चल रहा है। साथ ही सीक्वल के बारे में उन्होंने बताया कि शक्तिमान का दूसरा पार्ट आज के समय के हिसाब से होगा लेकिन उसमें हमारे समाज की वही नैतिक शिक्षाएं मौजूद होंगी जो पिछले शो में मौजूद थीं। मुकेश खन्ना ने बताया, 'हम सीक्वल इसलिए बना रहे हैं क्योंकि लोग जानना चाहते हैं कि आगे क्या हुआ? मुझे लगता है कि जैसे ही कोरोना का संकट खत्म होगा, हम काम शुरू कर सकेंगे।'