हेमा कमेटी रिपोर्ट पर Shanti Priya का फूटा गुस्सा, कहा- 'मोहनलाल को इस्तीफा नहीं देना चाहिए था'
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हेमा कमेटी रिपोर्ट से मची हड़कंप के बीच दिग्गज अभिनेता मोहनलाल (Mohanlal) ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स के प्रेसिडेंट के पद से इस्तीफा दे दिया था। मोहनलाल के इस्तीफे के बाद साउथ की जानी-मानी अदाकारा शांति प्रिया (Shanti Priya) ने नाराजगी जाहिर की है। शांति का कहना है कि मोनलाल को यूं इस्तीफा नहीं देना चाहिए था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक रिपोर्ट ने पूरे मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के तोते उड़ा दिए हैं। हेमा कमेटी रिपोर्ट (Hema Committee Report) में महिला कलाकारों के साथ यौन उत्पीड़न और कास्टिंग काउच के जिक्र ने कई दिग्गज सितारों को मुसीबत में डाल दिया है। एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के भी कई सदस्यों पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं।
रंजीत और सिद्दीकी पर लगे यौन शोषण के आरोप के बाद उन्हें AMMA से इस्तीफा देना पड़ा। इसके चलते मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और AMMA के प्रेसिडेंट मोहनलाल भी विवादों में घिर गए। लगातार उनकी आलोचना हो रही थी, जिसके बाद उन्होंने बीते दिनों एसोसिएशन से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे से दिग्गज अभिनेत्री शांति प्रिया (Shanti Priya) खुश नहीं हैं।
मोहनलाल के इस्तीफे पर उठाया सवाल
शांति प्रिया ने सवाल उठाया है कि मोहनलाल के इस्तीफे से यौन उत्पीड़न के मामले पर क्या प्रभाव पड़ा है। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में अभिनेत्री ने कहा, "इसका कोई मतलब नहीं था। मोहनलाल को अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए था। वह वाकई पीड़ितों का समर्थन कर सकते थे, उनका मार्गदर्शन कर सकते थे और वर्तमान पीढ़ी के लिए मौजूद रह सकते थे।"यह भी पढ़ें- 'कपड़े उतारने के लिए कहा, मांगी न्यूड फोटोज', फिल्ममेकर Ranjith पर एक आदमी ने लगाया गंभीर आरोप
शांति प्रिया ने आगे कहा, "वह वहां मौजूद रह सकते थे और कह सकते थे 'हां हम वहां हैं, हम पर भरोसा करें, कृपया अपनी आवाज उठाएं और हमसे बात करने आएं,' यही दृष्टिकोण होना चाहिए था। वह पीड़ितों और नए लोगों के लिए एक स्तंभ बन सकते थे।"