Adipurush में प्रभास की आवाज बने शरद केलकर ने कहा- श्री राम की आवाज बनना गर्व की बात
Sharad Kelkar On Prabhas Voice अभिनेता शरद केलकर की जल्द फिल्म हर हर महादेव रिलीज होनेवाली है। इस फिल्म के अलावा वह जल्द प्रभास की फिल्म आदिपुरुष में प्रभु श्रीराम की आवाज के तौर पर भी सुनाई देंगे।
By Jagran NewsEdited By: Rupesh KumarUpdated: Thu, 20 Oct 2022 09:26 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Sharad Kelkar On Prabhas Voice: शरद केलकर की जल्द फिल्म हर हर महादेव रिलीज होनेवाली है जोकि मराठी के अलावा और भी कई भाषाओं में रिलीज हो रही है। इसमें हिंदी भी शामिल है। दिवाली पर रिलीज हो रही इस फिल्म के प्रमोशन में शरद केलकर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे है। उन्हें लगता है कि यह फिल्म मराठी फिल्म इंडस्ट्री का भाग्य बदल देगी और इसे पूरे भारत में प्यार मिलेगा।
शरद केलकर ने आदिपुरुष में प्रभु श्रीराम की आवाज बनने पर बात की है
शरद केलकर ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में फिल्म आदिपुरुष में प्रभु श्रीराम की आवाज बनने पर भी अपनी बात रखी है। जब उनसे पूछा गया कि आदिपुरुष के लिए प्रभास के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा। तब वे कहते है, 'मैं आदिपुरुष के लिए उत्साहित हूं। इसके चलते मैं फिल्म के निर्देशक के साथ भी जुड़ पाया हूं। मैंने उनके साथ तानाजी में काम किया था और भारत में किसी के लिए भी प्रभु श्रीराम की आवाज होना गर्व की बात होगी। मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे श्रीराम की आवाज बनने अवसर मिला। इसके लिए मैं ओम का आभार व्यक्त्त करता हूं। मुझे श्रीराम से शक्ति भी मिलेगीI'
यह भी पढ़ें: Paris Hilton का 'भारतीय नारी' अवतार देख दंग हुए फैंस, कहा- खूबसूरत, देखें वीडियो
शरद केलकर ने बाहुबली में प्रभास की भूमिका के लिए हिंदी में डब किया था
इसके पहले उन्होंने फिल्म बाहुबली में प्रभास की भूमिका के लिए हिंदी में डब किया था। शरद ने इंटरव्यू में कहा है, 'बाहुबली मेरे लिए एक नया पर्सपेक्टिव लेकर आई। मुझे समझ में आया कि मेरी दमदार आवाज ने भी छाप छोड़ी है। मुझे बाहुबली की आवाज का नाम भी दिया गया। ऐसी बड़ी फिल्म का हिस्सा होना सौभाग्य की बात है। मुझे राजामौली सर के साथ काम करने का अवसर भी मिला जोकि मेरे लिए एक अचीवमेंट के समान है।यह भी पढ़ें: Kantara फिल्म की सफलता से उत्साहित कर्नाटक सरकार ने की देव नृत्य करने वालों को भत्ता देने की घोषणा