Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Shiv Jayanti पर बोले शरद केलकर, लोग चाहते हैं मैं दोबारा से निभाऊं छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका

Shiv Jayanti शरद केलकर ने एक इंटरव्यू दिया है। इसमें वह कह रहे है मैं एक प्रोजेक्ट पर काम करना चाहता हूं। जो महाराज पर ही आधारित हो। शरद केलकर का अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है।

By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Sun, 19 Feb 2023 06:36 PM (IST)
Hero Image
Shiv Jayanti: छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका शरद केलकर फिर से निभाना चाहते है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Shiv Jayanti: छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर शरद केलकर ने एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने बताया है कि लोग उनसे प्रार्थना कर रहे हैं कि वह दोबारा फिल्मों में हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाये। गौरतलब है कि ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर में शरद केलकर ने छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म 2020 में आई थी।

शरद केलकर ने छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाई थी

शरद केलकर ने इस बारे में बताते हुए कहा है, 'एक व्यक्ति के तौर पर मैं बहुत शांत हूं। हालांकि, ओम ने मुझे महाराज के तौर पर एक अलग अंदाज में दिखाया। लोग इसे बहुत ही एग्रेसिव होते हुए निभाते हैं। उन्होंने इसे बहुत मानवीय रखा। इसने मुझे जीवन में भी शांत किया है। इस रोल ने मेरे जीवन में धैर्य लाया है। महाराज वह व्यक्ति थे, जो हमेशा सही समय का इंतजार करते थे।'

यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan के साथ की उदयपुर की लीक हुई तस्वीरों पर बोले कार्तिक आर्यन कहा- हम दोनों फिर एक साथ...

'लोग पीछे पड़े हुए हैं कि फिर से महाराज की भूमिका निभानी चाहिए'

शरद केलकर ने इंटरव्यू में आगे कहा, 'इस प्रकार की भूमिका की मुझे 2020 के बाद कई फिल्मों में ऑफर हुई हैं। लोग मेरे पीछे पड़े हुए हैं कि मुझे एक बार फिर महाराज की भूमिका निभानी चाहिए। लगभग हर महीने मुझे किस ने किसी के पास से फोन आता था। मेरी एक ही शर्त होती थी कि कहानी महाराज की होनी चाहिए। किसी और की नहीं।'

यह भी पढ़ें: Shiv Shastri Balboa एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ले रही हैं डांस और मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग, हिंदी के लिए कही ये बात

छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका ने शरद केलकर को बदल दिया हैं

छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका ने शरद केलकर के व्यक्तित्व में भी काफी बदलाव लाए हैं। वहीं, उनका मानना है कि इसने निर्देशक का भी परसेप्शन बदल दिया है। इस बारे में बताते हुए शरद केलकर कहते हैं, 'तानाजी के पहले कई बार लोग मुझे इस प्रकार का काम देते थे, जो मेरी पर्सनैलिटी पर सूट करता था लेकिन उनको मेरे अंदर का कलाकार दिखाई नहीं देता था। मुझे कई बार नेगेटिव रोल ही मिलते थे लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाने के बाद यह बदल गया है। अब मुझे बतौर कलाकार ट्रीट करते हैं।'