शादी से पहले Sharmila Tagore ने पति मंसूर अली खान पटौदी को दिया था बेशकीमती तोहफा, बोलीं- खरीदने के लिए परमिशन...
सुपरस्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की मां और दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) को भला कौन नहीं जानता। अपने समय की कमाल की अभिनेत्री रहीं शर्मिला ने लीजेंड भारतीय क्रिकेट मंसूर अली खान पटौदी के साथ शादी रचाई थी। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पति को लेकर खुलकर बात की है और बताया है कि शादी से पहले उन्होंने मंसूर को क्या गिफ्ट दिया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 60 और 70 के दशक की दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) का नाम हमेशा शामिल रहता है। अपने दौर की बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें आज भी जाना जाता है। फिल्मी करियर के अलावा सुपरस्टार सैफ अली खान की मां अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रही हैं।
खासतौर पर अलग महजब के भारत के दिग्गज क्रिकेटर रहे मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) के साथ शादी की वजह से अभिनेत्री ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। हाल ही में शर्मिला ने बताया है कि उन्होंने शादी से पहले मंसूर को क्या उपहार दिया था।
शर्मिला ने मंसूर को दिया था बेशकीमती तोहफा
अपने बेबाक अंदाज के लिए शर्मिला टैगोर को काफी जाना जाता है। किसी भी मसले पर वह अपनी दो टूक राय रखने के लिए फेमस हैं। फिर चाहें वो उनकी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी हो या फिर निजी जिंदगी से। हाल ही में शर्मिला ने कपिल सिब्बल के यूट्यूबू चैनल को एक लेटेस्ट इंटरव्यू दिया है।ये भी पढ़ें- 'कई औरतों को ऐसे ही प्रेमी चाहिए होते हैं', Animal के कंटेंट को लेकर Sharmila Tagore ने दिया चौंकाने वाला बयान
Photo Credit-Xइस दौरान कपिल ने उनसे मंसूर अली खान को लेकर कई सवाल पूछे और शादी से पहले दोनों के बीच गिफ्ट्स के लेन देन की भी चर्चा की। इस पर शर्मिला टैगोर ने गुजरे वक्त को याद करते हुए बताया है- मुझे आज भी याद है कि शादी से पहले हम दोनों जब भी मिलते थे तो एक दूसरे के लिए कुछ न कुछ लाते थे। लेकिन मैंने उन्हें एक बेशकीमती तोहफा दिया था, जिसकी कीमत उस दौर में एक लाख रुपये होती थी।
Photo Credit-Xवो गिफ्ट एक मर्सिडीज कार थी, जी हां उस समय वह गाड़ी 1 लाख रुपये की आती थी और डायरेक्ट कार खरीदना संभव नहीं था। पहले उसके लिए परमिशन लेनी पड़ती थी। मैंने इंतजार किया और जब अनुमति मिल गई तब वो कार मैंने उनको गिफ्ट की।