Move to Jagran APP

Sara Ali Khan की दादी Sharmila Tagore ने खोली पोल, बचपन में करती थी ऐसी हरकतें

Sara Ali Khan के बारे में बताते हुए दादी Sharmila Tagore ने और भी कई चीजें बताई हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Updated: Wed, 19 Jun 2019 08:32 PM (IST)
Hero Image
Sara Ali Khan की दादी Sharmila Tagore ने खोली पोल, बचपन में करती थी ऐसी हरकतें
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री Sara Ali Khan के बचपन की एक पोल उनकी दादी Sharmila Tagore ने खोल दी हैंl खास बात यह है कि सारा उस समय मात्र 5 वर्ष की थीl इस मौके पर सारा अली खान के बारे में बताते हुए दादी Sharmila Tagore ने और भी कई चीजें बताई हैंl

इस बारे में एक इंटरव्यू में बोलते हुए Sharmila Tagore ने कहा,’ सारा जब 5 वर्ष की थीl तभी से वह बहुत तेज थीl सारा की हरकतों को देख मेरी आंखे खुली रह जाती थींl दरअसल वह किसी को भी रैंडम नंबर पर कॉल कर शुद्ध हिंदी में बताने लगती थीं कि आपके नाम इनाम निकला है और इस दौरान उसका आत्मविश्वास देखने लायक होता हैl’

 

View this post on Instagram

Happy Fathers’ Day Abba ❤️🧸🤗👨‍👧🐥🐣🥇 Thank you for always being here for me, for being my partner on nerdy holidays, for teaching me how to read, for showing me my first rain and snow, for teaching me how to eat spaghetti and all the while remaining patient, loving and compassionate! #likefatherlikedaughter #daddysgirl #mymainman #handsomestman #partnerincrime

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

एक और किस्सा सुनाते हुए Sharmila Tagore ने कहा कि एक बार सैफ अली खान अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें देखने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आए थेl सारा अमिताभ बच्चन से बात करने में जुट गईl इसके बाद दोनों उस विषय पर लंबी चर्चा करते रहेl उनकी चर्चा का विषय मेल जेंडर कैसे होते हैं और फीमेल जेंडर में क्या विशेषता हैं’ थाl

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan को देख पाकिस्तानी फैन क्यों हुआ खुश, बचकर भागने लगे छोटे नवाब, देखें VIDEO

इस बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन कई बार सारा से बोले कि उन्हें नहीं लगता कि ऐसे भी कोई शब्द होते हैंl सारा बचपन से ही अपनी बातों को लेकर आत्मविश्वास से भरी रहती हैl इस मौके पर शर्मिला टैगोर ने सारा अली खान से जुड़ी और भी कई बातों का खुलासा कियाl

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप