मुन्नी से 'मुंज्या' बनने के लिए शरवरी को हर रोज करनी पड़ती थी कड़ी मेहनत, 5 घंटे मेकअप के बाद हासिल होता था लुक
मुंज्या फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लोकप्रियता हासिल की। हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी से भी भरपूर इस फिल्म में शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। उन्होंने लोगों को डराने के साथ-साथ हंसाने का भी काम किया । एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर मुन्नी से मुंज्या बनने के अपने सफर की झलक दिखाई है ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'मुंज्या' को जबरदस्त रिस्पांस मिला। इस हॉरर-कॉमेडी मूवी का कॉन्सेप्ट लोगों के दिलों को छू गया। कहानी के साथ-साथ 'मुंज्या' की लीड एक्ट्रेस शरवरी वाघ की एक्टिंग भी काफी पसंद की गई।
शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) फिल्म का वो किरदार हैं, जो भूत के वश में आ जाती है। जब ऐसा होता है, तब लोगों को उनका डरावना रूप देखने को मिलता है। अब शरवरी ने खुलासा किया है कि भूतनी बनने के लिए उन्हें कितनी मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने मेकअप का वीडियो शेयर करते हुए इसके लिए की गई तैयारी की बारीक डिटेल्स दी हैं।
शरवरी ने दिखाई मुंज्या बनने की झलक
शरवरी वाघ ने वीडियो शेयर कर मुन्नी से बेला और मुंज्या बनने की स्टोरी को दिखाया। इस क्लिप में शरवरी को उस रूप में देखा जा सकता है, जब वह भूत बनकर लोगों को डरा रही हों। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें ऐसी भूतनी बनना था, जो सबको डराए भी और हंसाए भी।यह भी पढ़ें: मुंज्या फेम एक्ट्रेस Sharwari Wagh ने दीपिका पादुकोण को इस मामले में छोड़ा पीछे, हासिल की ये उपलब्धि
5 घंटे तक होता था मेकअप
इस वीडियो में शरवरी ने मेकअप रूम की झलक दिखाई, जहां वह शरवरी से मुंज्या बनती हैं। यानी उनके फेस को हॉरर लुक देने के लिए मेकअप किया जाता है। इस प्रोसेज के बारे में शरवरी ने कहा कि उन्हें मुंज्या भूत बनने के लिए पांच घंटे लगते थे। शूटिंग खत्म होने के बाद इसी मेकअप को उतारने के लिए डेढ़ घंटे लगते थे।
View this post on Instagram
बॉडी लैंग्वेज के लिए इस तरह की प्रैक्टिस
शवरी ने बताया कि जिसे असल मुंज्या दिखाया गया है, वह कोई इंसान नहीं, बल्कि कंप्यूटर जेनरेटेड इमेज है। जब वही भूत उन्हें अपने वश में ले लेता है, तो वह भी मुंज्या बन जाती हैं। भूतनी के रोल में फिट बैठने के लिए उन्होंने अपनी बॉडी लैंग्वेज पर बहुत काम किया। शरवरी अपनी टीम के साथ अलग-अलग लोकेशन्स पर जाकर वीडियो बनाती थीं ताकि किसी एक तरह की बॉडी लैंग्वेज पर वह अपना फोकस बना सकें।