Shatrughan Sinha: राजेश खन्ना की एक 'ना' ने बदली थी शत्रुघन सिन्हा की किस्मत, फिर 'कालीचरण' ने यूं पलट दी बाजी
Shatrughan Sinha Film Kalicharan Changed His Career Graph शत्रुघ्न सिन्हा भले ही अब एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं लेकिन उनकी फिल्में आज भी आइकोनिक है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत छोटे- मोटे रोल्स के साथ की थी। उनके स्ट्रगल में मील का पत्थर फिल्म कालीचरण साबित हुई जिसे सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Wed, 12 Jul 2023 10:02 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Shatrughan Sinha Film Kalicharan Changed His Career Graph: शत्रुघ्न सिन्हा एक सफल अभिनेता और राजनेता हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में दीं और इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहलाए। करियर के इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने खूब पापड़ भी बेले।
शत्रुघ्न सिन्हा ने जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तो उन्होंने छोटो- मोटे रोल से शुरुआत की। उन्होंने कई फिल्मों में कभी सपोर्टिंग रोल तो कभी चंद मिनटों के किरदारों में नजर आए। उन्हें सबसे पहला ऑफर देव आनंद ने अपनी फिल्म प्रेम पुजारी के लिए दिया।
यूं मिली पहली फिल्म
इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा को पाकिस्तान के मिलिट्री ऑफिसर की भूमिका निभानी थी। इस बीच उन्हें मोहन सहगल की फिल्म साजन में पुलिस ऑफिसर का एक छोटा रोल मिल गया। रिलीज के वक्त देव आनंद की फिल्म में थोड़ी देर हो गई और मोहन सहगल की फिल्म पहले रिलीज हो गई। इस तरह शत्रुघ्न सिन्हा की पहली फिल्म साजन बन गई।छोटो-मोटे रोल से किया गुजारा
शत्रुघ्न सिन्हा ने इन दो फिल्मों के बाद भी कई प्रोजेक्ट्स में छोटे- मोटे रोल निभाए, लेकिन उनकी किस्मत 1976 में आई फिल्म कालीचरण ने चमका दी। इसके पीछे उस दौर के सुपरस्टार राजेश खन्ना का हाथ था।राजेश खन्ना की ना ने पलटी किस्मत
कालीचरण का डायरेक्शन सुभाष घई ने किया था। वहीं, प्रोडक्शन एन एन सिप्पी ने किया था। IMDb के अनुसार, फिल्म में प्रोड्यूसर राजेश खन्ना को लेना चाहते थे, लेकिन सुभाष घई इस फिल्म को शत्रुघ्न सिन्हा के साथ बनाना चाहते थे। अंत में जीत प्रोड्यूसर की हुई और डायरेक्टर को झुकना पड़ा।