Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गब्बर सिंह को हीरो बना दिया', पहलगाम हमले के बाद 'शौर्य' से केके मेनन के सीन पर निर्देशक समर खान का पक्ष

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 07 Jun 2025 03:06 PM (IST)

    22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में कई निर्दोश लोगों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद देश में माहौल काफी अलग हो गया था और इसी दौरान ‘शौर्य’ फिल्म का एक किरदार सुर्खियों में आ गया था। लोगों का मानना था कि वो किरदार हीरो की तरह था। अब फिल्म के डायरेक्टर ने इसपर अपना पक्ष रखा है।

    Hero Image
    के के मेनन के किरदार को लोगों ने माना था हीरो (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। डायरेक्टर समर खान की 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘शौर्य’ एक बार फिर चर्चा में है। इसका एक कोर्टरूम सीन, जिसमें के के मेनन ने शानदार परफॉर्मेंस दी, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लेकिन समर खान का कहना है कि इस सीन को गलत तरीके से समझा जा रहा है। उन्होंने इसे ‘शोले’ के गब्बर सिंह को हीरो कहने जैसा बताया। आइए जानते हैं इस खबर की पूरी डिटेल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल सीन का विवाद

    ‘शौर्य’ एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है, जिसमें राहुल बोस, के के मेनन, मिनिषा लांबा, दीपक डोबरियाल और जावेद जाफरी जैसे सितारे हैं। फिल्म का क्लाइमेक्स सीन, जिसमें के के मेनन का किरदार ब्रिगेडियर रुद्र प्रताप सिंह एक जोरदार मोनोलॉग बोलता है, हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।

    Photo Credit- X

    यह सीन खासकर पहलगाम आतंकी हमले के बाद चर्चा में आया। लेकिन समर खान ने कहा कि इस सीन को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। लोग इसे रुद्र के किरदार को हीरो के रूप में देख रहे हैं, जो गलत है।

    समर खान ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, “यह सीन अकेले देखने से उसका मतलब बदल जाता है। लोग इसे बिना पहले और बाद के सीन देखे शेयर कर रहे हैं। यह ऐसा है जैसे ‘शोले’ से गब्बर सिंह को निकालकर उसे हीरो बता दिया जाए।” उन्होंने बताया कि रुद्र का किरदार सही नहीं था, बल्कि वह सत्ता के दुरुपयोग को दर्शाता है। फिल्म में सिद्धांत (राहुल बोस) इस किरदार की गलत सोच को चुनौती देता है।

    ये भी पढ़ें- ब्रेकअप के सालों बाद भी नहीं भूली Nick Jonas को एक्स गर्लफ्रेंड, ग्रैमी विनर सिंगर ने खोली दिल की बात

    फिल्म की थीम और मैसेज

    ‘शौर्य’ हॉलीवुड फिल्म ‘अ फ्यू गुड मेन’ से प्रेरित है, जिसमें टॉम क्रूज और जैक निकोलसन थे। इसमें सैन्य और नैतिकता से जुड़े सवाल उठाए गए हैं। समर खान ने कहा, “लोगों ने सीन को गलत समझा। यह सीन रुद्र की गलत सोच को दिखाता है, न कि उसे हीरो बनाता है।” उन्होंने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर कम समय की वजह से लोग पूरी कहानी नहीं देखते और गलत निष्कर्ष निकाल लेते हैं।

    Photo Credit- X

    उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “शाह रुख खान के ‘डर’ में उनके किरदार को कुछ लोग हीरो मानते हैं, लेकिन वह एक विलेन था। अगर सीन को संदर्भ से हटाकर देखा जाए, तो कोई भी हीरो या विलेन लग सकता है।”

    वायरल क्लिप पर फैंस के रिएक्शन

    सोशल मीडिया पर कुछ लोग रुद्र के सीन को सही ठहरा रहे हैं, जबकि कुछ इसे गलत मानते हैं। एक यूजर ने लिखा, “के के मेनन का सीन बहुत दमदार है, लेकिन इसे गलत समझा जा रहा है।” एक अन्य ने कहा, “शौर्य एक कमाल की फिल्म है, इसे पूरा देखना चाहिए।”

    ‘शौर्य’ अपनी दमदार कहानी और शानदार अभिनय के लिए जानी जाती है। के के मेनन का रुद्र प्रताप सिंह का किरदार जटिल है, जो सत्ता और नैतिकता के बीच की दुविधा को दिखाता है। फिल्म का क्लाइमेक्स दर्शकों को सोचने पर मजबूर करता है। समर खान ने कहा कि वह इस गलतफहमी को ठीक करना चाहते हैं और लोगों से पूरी फिल्म देखने की अपील की।

    ये भी पढ़ें- Netflix के साथ Ekta Kapoor का बड़ा गेमप्लान, Balaji Telefilms मर्जर के बाद दमदार कंटेंट की तैयारी पक्की