Sajid Khan के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद भी शांत नहीं हो रहा शर्लिन चोपड़ा का गुस्सा, फिर हुईं आगबबूला
Sherlyn Chopra explosive claims against Sajid Khan after filing police complaint अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने बीते दिन फिल्ममेकर साजिद खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। अब वह एक बार साजिद को लेकर आगबबूला हो गई हैं और उन्हें लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Fri, 21 Oct 2022 12:29 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Sherlyn Chopra explosive claims against Sajid Khan after filing police complain: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 का हिस्सा बनते ही साजिद खान को लेकर एक बार फिर यौन उत्पीड़न का मामला गरमाने लगा है। शो से उन्हें लगातार निकालने की मांग उठ रही हैं। बीते दिन अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। अब वह एक बार फिर साजिद को लेकर आगबबूला हो गईं हैं। अभिनेत्री ने एक नए इंटरव्यू में साजिद खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और इतने सालों तक चुप रहने का कारण बताया है।
2005 में साजिद खान ने किया था शोषण
शर्लिन चोपड़ा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की और साल 2005 में साजिद खान द्वारा उनके साथ किए गए यौन शोषण के बारे में बताया। शर्लिन ने कहा, "हाल ही में मैंने मीटू आरोपी साजिद खान के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई है, न सिर्फ यौन शोषण, बल्कि आपराधिक बल और आपराधिक धमकी की भी शिकायत की है। जब मैं यह शिकायत दर्ज कराने गई तो पुलिस ने सबसे पहले मुझसे पूछा कि यह वारदात कब हुई थी, जिस पर मैंने जवाब दिया कि यह 2005 में हुआ था। इसके बाद उन्होंने पूछा कि आपको इतना समय क्यों लगा हम तक पहुंचने में?"
क्या महिला सालों बाद अपनी पीड़ा साझा नहीं कर सकती?
अपनी बात जारी रखते हुए शर्लिन ने आगे कहा, "इतना समय इसलिए लगा क्योंकि हिम्मत नहीं थी साजिद खान जैसे बड़े नाम के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराने की। फिर उन्होंने पूछा तो आज ये हिम्मत कहाँ से पैदा हो गई? मैंने कहा, सर 2018 में मीटू मूवमेंट के चलते कई औरतों ने आगे आकर, निडर होकर अपना अनुभव साझा किया था। वह अनुभव जिसके बारे में सुनकर रूह कांप उठती है। आप मीडिया में पढ़ सकते हैं कि मीटू आरोपी साजिद खान ने कितनी महिलाओं के साथ बेहद शर्मनाक हरकत की है। सवाल यह पैदा होता है कि क्या महिला कई साल बाद अपनी पीड़ा को साझा नहीं कर सकती है, क्या न्याय की गुहार नहीं लगा सकती है? बिल्कुल कर सकती है। पहले यह हिम्मत और हौसला नहीं था, लेकिन अब ये हिम्मत आ गई है कि साजिद खान हो या उसकी जगह कोई भी हो और कितना भी बड़ा आदमी हो, अगर उसने गलत किया है तो उसके खिलाफ आवाज उठा सकते हैं।"