Move to Jagran APP

Shiksha Mandal Trailer: देश के एक बड़े घोटाले से प्रेरित है ‘शिक्षा मंडल’ की कहानी, सोचने पर मजबूर कर देगा ट्रेलर

Shiksha Mandal Trailer गौहर खान स्टारर वेब सीरीज शिक्षा मंडल का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में गौहर खान पुलिस आधिकारी की भूमिका में नजर आ रही हैं जोकि एक शिक्षा घोटाले की जांच कर रहे हैं और उसका पर्दाफाश के लिए संघर्ष करती दिख रही हैं।

By Nitin YadavEdited By: Updated: Mon, 29 Aug 2022 04:49 PM (IST)
Hero Image
Gauahar Khan starrer web series Shiksha Mandal Trailer released.
नई दिल्ली, जेएनएन।Shiksha Mandal Trailer: गौहर खान स्टारर वेब सीरीज शिक्षा मंडल का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। क्राइम और थ्रिलर से भरपूर इस वेब सीरीज में गौहर खान एक घोटाले का पर्दाफाश करती हुई दिखाई देंगी।

इस ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कैसे मेधावी छात्रों को एक भ्रष्ट शिक्षा तंत्र में धन, राजनीति के आगे ऐसी भूमिका निभाने के लिए मजबूर किया जाता है, जिससे उनका फ्यूचर खराब हो जाता है। देश में शिक्षा को लेकर हुए घोटालों को केंद्र में रखकर बनाई गई इस सीरीज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह शैक्षिक संस्थानों के साथ मिलकर भ्रष्ट नेता सुनियोजित तरीकों से परीक्षाओं घोटालों को अंजाम देते हैं।

यहां देखें ट्रेलर

साथ ही सीरीज में दिखाया जाएगा कि कैसे घोटालों में फंसे मासूम छात्र रहस्यमय ढंग से गायब कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाता है। जानकारी के अनुसार, सीरीज की कहानी देश में हुए एक घोटले से प्रेरित बताई जा रही है। जो मेडिकल सहित अन्य इंट्रेंस एग्जाम में फर्जी कैंडिडेट्स को बैठाकर कई बच्चों को एडमिशन दिलाते थे।

शिक्षा तंत्र अव्यवस्थाओं की बात करती है सीरीज

इस वेब सीरीज की स्टोरी हमारे देश में फैले बड़े शिक्षा घोटाले का पर्दाफाश करेंगे। जो आपको शिक्षा के क्षेत्र की एक बेहद कठिन कहानी से रूबरू कराएंगे। सीरीज में पुलिस आधिकारी की भूमिका निभा रहीं गौहर खान ने बताया, मुझे खुशी है कि मैं शिक्षा मंडल का हिस्सा हूं, और ये पहला मौक़ा है जब किसी शो में मैंने एक पुलिस का किरदार निभाया है। मेरे लिए यह एक चुनौतीपूर्ण भूमिका थी।

15 सितंबर को स्ट्रीम होगी वेब सीरीज

सैयद अहमद अफजल के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज में गौहर खान मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं, जोकि एक पुलिस आधिकारी का किरदार प्ले कर रही हैं। सीरीज में गौहर खान के अलावा गुलशन देवैया, पवन राज मल्होत्रा, राजेंद्र सेठी और इरम बदर खान में मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। ये वेब सीरीज 15 सितंबर को एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी।