Move to Jagran APP

Shilpa Shetty ने चीटिंग और '420' के आरोपों पर जारी किया बयान, कही ये बात, पढ़ें पूरी खबर

Shilpa Shetty cheating case शिल्पा शेट्टी ने यह भी कहा कि उनका और उनके पति का नाम जबरन घसीटा जा रहा हैl उन्होंने कहा मैं पिछले 24 साल से कड़ी मेहनत कर रही हूंl मैं देखती हूं कि मेरा नाम और छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा हैl

By Rupesh KumarEdited By: Updated: Mon, 15 Nov 2021 07:26 AM (IST)
Hero Image
Shilpa Shetty cheating case: शिल्पा शेट्टी चीटिंग के आरोपों पर एक वक्तव्य जारी किया हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl Shilpa Shetty cheating case: शिल्पा शेट्टी पर हाल ही में चीटिंग करने का आरोप लगा हैंl अब उन्होंने इस पर अपना बयान जारी कर कहा है कि उनका नाम और छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा हैl इसके चलते वह दुखी हैl शिल्पा शेट्टी कुंद्रा का कहना है कि उनके और राज कुंद्रा के खिलाफ बहुत सारी चीजें षड्यंत्र के तहत की जा रही हैl दरअसल शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अश्लील फिल्म बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया थाl इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 50 हजार मुचलके पर जमानत दे दी हैl

शिल्पा शेट्टी चीटिंग के आरोपों पर एक वक्तव्य जारी किया हैl दरअसल उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ चीटिंग की शिकायत दर्ज की गई हैl एक व्यापारी ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ आरोप लगाया हैl व्यापारी का कहना है कि वह 1.51 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति चाहते हैl

वक्तव्य जारी करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा है, 'मेरे और राज कुंद्रा के नाम पर एफआईआर की बात सुनकर सदमा लगा हैl मैं सीधे कहना चाहती हूंl एसएफएल फिटनेस काशिफ खान चलाते हैंl उन्होंने एसएफएल ब्रांड के नाम का राइट लिया हैl उन्होंने इसी नाम से देश भर में जिम खोले हैंl सभी डील उन्होंने की हैंl वह दैनंदिन खर्चों के सिग्नेचरी भी हैl हम नहीं जानते कि उन्होंने किनसे ट्रांजैक्शन किये हैl हमने एक रुपया भी नहीं लिया हैl सभी ने काशिफ खान से सीधे डील की हैl यह कंपनी 2014 में बंद हो गई और कंपनी को काशिफ खान ने मैनेज किया हैl'

View this post on Instagram

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

शिल्पा शेट्टी ने यह भी कहा कि उनका और उनके पति का नाम जबरन घसीटा जा रहा हैl उन्होंने कहा, 'मैं पिछले 24 साल से कड़ी मेहनत कर रही हूंl अब मैं देखती हूं कि मेरा नाम और छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा हैl भारत की नागरिक के तौर पर मेरे अधिकारों की सुरक्षा की जानी चाहिए।' शिल्पा शेट्टी के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन ने एफआईआर रजिस्टर की हैl यह 420, 120 बी, 506 व 34 के अंतर्गत की गई हैl मामले की जांच की जा रही है।