Bollywood Sisters: सगी बहनों के करियर में फर्क जमीन-आसमान का, एक ने छुई बुलंदी तो दूसरी कामयाबी को तरसी
Bollywood Sisters कहते हैं हर किसी की किस्मत एक जैसी नहीं होती हर किसी को एक जैसा मुकाम नहीं मिला। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड में भी देखने को मिला जहां एक बहन तो सुपरहिट रही लेकिन दूसरी एक सफल फिल्म के लिए तरस गई। देखिये हिट-फ्लॉप बहनों की लिस्ट।
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Mon, 22 May 2023 08:03 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Bollywood Sister: बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा आज के समय में आम बात हो गई है। कई ऐसे स्टार किड्स हैं, जिन्हें अपने परिवार की बदौलत आउटसाइडर के मुकाबले इंडस्ट्री में आसानी से एंट्री मिल गई। एक ही परिवार के कई लोगों का फिल्म इंडस्ट्री में होना आम है।
जाह्नवी कपूर के बाद अब उनकी छोटी बहन खुशी कपूर भी जोया अख्तर की नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली फिल्म 'द आर्चीज' से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं। वैसे ऐसा पहली बार नहीं हैं, जब दो बहनों ने खुद के लिए एक ही प्रोफेशन चुना है, इससे पहले भी कई बॉलीवुड सिस्टर्स ने एक जैसा प्रोफेशन तो चुना, लेकिन उनकी किस्मत अलग-अलग हुई।
एक बहन ने करियर में खूब सफलता हासिल की, तो वहीं दूसरी को वो सफलता नहीं मिली, जिसकी उन्हें चाह थी। चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट।
तब्बू-फराह नाज
तब्बू और फराह नाज दोनों सिर्फ खूबसूरती में ही नहीं, बल्कि अभिनय में भी एक-दूसरे को मात देती थीं। तब्बू ने जहां अपने करियर की शुरुआत साल 1982 में हिंदी फिल्म 'बाजार' से की थी, तो वहीं उनकी बहन फराह नाज ने 1985 में फिल्म 'फासले' से हिंदी फिल्म सिनेमा में कदम रखा था।
फराह नाज ने अपने करियर में बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ काम किया, लेकिन जो सफलता उनकी बहन तब्बू को मिली, वह उन्हें नहीं मिल पाई। तब्बू के मुकाबले फराह नाज का करियर काफी छोटा रहा। तब्बू आज भी फिल्मों में काफी एक्टिव हैं, लेकिन फराह नाज साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'शिखर' के बाद बिल्कुल गायब हैं।