Shiv Shastri Balboa एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ले रही हैं डांस और मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग, हिंदी के लिए कही ये बात
Nargis Fakhri on Shiv Shastri Balboa फिल्म एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने जागरण डॉट कॉम को एक खास इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने जानकारी दी है कि वह इन दिनों मार्शल आर्ट्स और डांस पर काम कर रही है।
By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Sun, 19 Feb 2023 04:10 PM (IST)
दीपेश पांडेय, मुंबई। Nargis Fakhri on Shiv Shastri Balboa: हिंदी सिनेमा से करीब दो साल दूर रहने के बाद नरगिस फाखरी ने हालिया प्रदर्शित 'शिव शास्त्री बाल्बोआ' से वापसी की है। नरगिस के अनुसार अब दर्शकों को उनके नए रंग-रूप देखने को मिलेंगे। दीपेश पांडेय के साथ बातचीत के अंश....
फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का क्या कारण रहा?
कोरोना महामारी फैलने से ठीक पहले मैं भारत आने वाली थी, लेकिन अचानक चीजें बदल गईं। जिससे मुझे भारत और सिनेमा से कुछ ज्यादा समय तक दूर रहना पड़ा। अब मैं वापस आ गई हूं।
अब किन रणनीतियों के तहत काम करने की योजना है?
मुझे लगता है कि यह मेरा नया अवतार है। मैं अपनी चीजों को पीछे छोड़कर नई लड़की बन गई हूं। मैं इस बात को लेकर भी उत्साहित हूं कि इंडस्ट्री भी अब बदल चुकी है। मैं अलग तरह की भूमिकाओं में खुद को आजमाने के लिए वेब सीरीज करना चाहती हूं।यह भी पढ़ें: 'मे आई कम इन मैडम' की Nehha Pendse योगा करते समय हुई डिसबैलेंस, फैंस ने कहा- भाभी जी, सावधान रहे..
दो पीढ़ियों की सोच के अंतर के बारे में आपकी क्या राय है?
मैं अमेरिका में पैदा हुई हूं, तो इससे खुद को पूरी तरह से जोड़कर देख पाती हूं। भारत में मुझे रहते हुए एक दशक से ज्यादा का समय हो गया है, यहां मैंने पीढ़ियों और सांस्कृतिक अंतर को समझा। हां, बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी उनके अनुसार थोड़ा सामंजस्य बिठाना पड़ता है।आप हिंदी के अलावा किस कौशल के विकास पर काम कर रही हैं?
मैं अपने हर कौशल को निखारते रहना चाहती हूं। वजन कम करने के अलावा मैं डांस और मार्शल आर्ट को भी लगातार पालिश करते रहना चाहती हूं। रही बात हिंदी भाषा की तो मैं ज्यादा लोगों के सामने हिंदी नहीं बोलती, मैं नर्वस हो जाती हूं। मैं इन चीजों का लगातार अभ्यास करते रहना चाहती हूं।यह भी पढ़ें: Sanjay Leela Bhansali का सुझाव, भारत में ऐतिहासिक फिल्म बनाते समय रहे सावधान, तथ्यों का भी रखे पूरा ध्यान