Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

डांस की वजह से दोस्त बने थे Shiv Thakare और Daisy Shah, Khatron Ke Khiladi Season 13 के सेट पर हुई थी मुलाकात

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो खुद बनाया जाता है। ऐसे में अक्सर यह कहा जाता है कि सोच-समझकर अपने दोस्त चुनने चाहिए। हालांकि हर रिश्ते की तरह दोस्ती भी एक ऐसा रिश्ता है जो दिल से ही जुड़ पाता है दिमाग से कम ही दोस्ती के रिश्ते बनते हैं। बात करें इंडस्ट्री के नए-नए दोस्त बने अभिनेत्री डेजी शाह और अभिनेता शिव ठाकरे की

By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Sun, 06 Aug 2023 07:00 AM (IST)
Hero Image
शापिंग में डेजी ने की थी शिव की मदद।

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जो खुद बनाया जाता है। ऐसे में अक्सर यह कहा जाता है कि सोच-समझकर अपने दोस्त चुनने चाहिए। हालांकि, हर रिश्ते की तरह दोस्ती भी एक ऐसा रिश्ता है, जो दिल से ही जुड़ पाता है, दिमाग से कम ही दोस्ती के रिश्ते बनते हैं। बात करें इंडस्ट्री के नए-नए दोस्त बने अभिनेत्री डेजी शाह और अभिनेता शिव ठाकरे की, तो दोनों की दोस्ती हुई थी डांस की वजह से। शिव और डेजी दोनों खतरों के खिलाड़ी 13 के सेट पर मिले थे।

दैनिक जागरण से बातचीत में शिव कहते हैं कि डेजी के साथ मेरी बहुत मस्ती वाली दोस्ती है। हम एक-दूसरे की टांग खिचाई करते हैं। हमारी दोस्ती की शुरुआत बस में सफर करते वक्त हुई थी। हम खतरों के खिलाड़ी 13 में अपने स्टंट परफार्म करके जब होटल लौटते थे, तो काफी थक चुके होते थे। एक बार रात के आठ-नौ बजे हम वापस आ रहे थे। बस में एक गाना बज रहा था, जिस पर मैं और डेजी दोनों डांस करने लगे।

उसके बाद साथ रील्स बनाना, शापिंग करना ये सब साथ करने लगे। मैं शापिंग करते वक्त कई बार कंफ्यूज हो जाता हूं कि कि क्या लूं क्या नहीं, इसमें डेजी ने मेरी मदद की थी। आगे जब शिव से पूछा गया कि फिल्म इंडस्ट्री और बचपन के दोस्तों में क्या अंतर है? इस पर शिव ने कहा कि इस इंडस्ट्री में जो लोग मेरे करीब हैं, वह बहुत अच्छे हैं। लेकिन ज्यादातर लोग मुझे काफी प्रैक्टिकल भी लगते हैं।

बचपन के दोस्त भावुक ज्यादा होते हैं। दोनों की तुलना नहीं की जा सकती है। बचपन के दोस्तों को मेरे प्रसिद्ध होने न होने से फर्क नहीं पड़ता है। मैं भी अपने दोस्त के लिए हमेशा खड़ा रहता हूं। कभी उन्हें अगर जरुरत पड़ती है, तो मैं सब कुछ छोड़कर उनकी मदद के लिए पहुंच जाता हूं। मैं ऐसा दोस्त हूं, जो दोस्त को अपने प्यार से पहले रखता हूं।