'शोले' के सेट पर धर्मेंद्र ने अमिताभ बच्चन पर गुस्से में चला दी थी असली गोली, बाल- बाल बचे थे बिग बी
रमेश सिप्पी की आइकोनिक फिल्म शोले (Sholay) में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) धर्मेंद्र (Dharmendra) अमजद खान (Amjad Khan) हेमा मालिनी (Hema Malini) जया बच्चन (Jaya Bachchan) और संजीव कुमार (Sanjiv Kumar) ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 1975 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़कर खूब प्रोफिट कमाया था जबकि शोले का बजट लगभग 3 करोड़ था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 1975 में आई रमेश सिप्पी की 'शोले' हिंदी सिनेमा के इतिहास की आइकोनिक फिल्म है। सिनेमा प्रेमियों ने इस फिल्म को कई बार देखा और आज भी उतने ही चाव से देखते हैं। इस फिल्म में शामिल कलाकार इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों में गिने जाते हैं। 'शोले' की सफलता के बाद ही अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार का टैग मिला था।
'शोले' की शूटिंग लगभग ढाई साल तक चली थी। इस दौरान कई ऐसी घटनाएं हुई, जिनके किस्से आज भी सुनने को मिलते हैं। ऐसा ही एक किस्सा है, धर्मेंद्र का गुस्से में अमिताभ बच्चन पर अलसी गोली चलाने का।
यह भी पढ़ें- बेंगलुरु में बसा है ''शोले'' का 'रामगढ़', शूटिंग के लिए शहर से गांव तक बनाई गई थी सड़क, आज है टूरिस्ट स्पॉट
जब जय पर वीरू ने चलाई गोली
'शोले' में शामिल लगभग सभी अभिनेताओं ने अपनी छाप छोड़ी, लेकिन अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र फिल्म की जान थे। इनकी दोस्ती ने 'शोले' में एंटरटेनमेंट को दोगुना कर दिया। गाना 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' हो या फिल्म का क्लाइमैक्स सीन, जय- वीरू की जोड़ी पर्दे पर छा गई। 'शोले' में जय की मौत हो जाती है। फिल्म का ये कलाइमैक्स सीन रुला देने वाला है। फिल्म के इसी सीन से गोली चलाने वाला किस्सा भी जुड़ा हुआ है।
सेट पर आई थी असली गोलियां
'शोले' के अंतिम सीन में गब्बर के आदमियों और ठाकुर के साथियों के बीच घमासान लड़ाई होती है। इस सीन को रियल दिखाने के लिए डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने कुछ असली गोलियां भी सेट पर मंगाई थीं, जिन्हें कुछ खास सीन में इस्तेमाल करना था। 'शोले' के क्लाइमैक्स में धर्मेंद्र पर एक सीन फिल्माया जाना था, जिसमें उन्हें नकली गोलियां बंदूक में भरकर चलानी थी।