Shool के इस सीन को शूट करते वक्त सच में रो पड़े थे मनोज बाजपेयी, सेट पर मौजूद हर शख्स के निकले आंसू
जिस फिल्म ने मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को हिंदी सिनेमा का सुपरस्टार बनाया उसका नाम शूल है। इस कल्ट मूवी के बाद से मनोज को फिल्म इंडस्ट्री में एक नई पहचान मिली। फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट को लेकर कई किस्से मौजूद हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि शूल (Shool) के इस सीन की शूटिंग के दौरान सेट पर खड़े सभी सदस्य फूट-फूट कर रोने लगे थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक कलाकारों की भरमार है। लेकिन उनमें से कुछ चुनिंदा अभिनेता ऐसे हैं, पर्दे पर अभिनय को जीवित कर देते हैं। उन एक्टर्स की सूची में वेटरन एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) का नाम जरूर शामिल होता है।
अपने 30 साल के फिल्मी करियर में मनोज ने कई मरतबा सिल्वर स्क्रीन पर अपनी कमाल एक्टिंग से जमकर वाहवाही लूटी है। उनके करियर की सबसे शानदार मूवी शूल (Shool) को माना जाता है। लेकिन मनोज की इस सुपरहिट फिल्म से जुड़ा एक ऐसा किस्सा मौजूद है, जब एक सीन की शूटिंग के वक्त मनोज बाजपेयी में सच में रो पड़े थे। यही नहीं उनके साथ सेट पर मौजूद सभी लोगों की आंखे नम हो गई थीं। हिट फिल्में, सुपरहिट किस्से में आज इस फिल्म की चर्चा की जाएगी।
इस सीन की शूटिंग के वक्त सच में रो दिए मनोज
मनोज बाजपेयी की शूल की रिलीज को करीब 25 साल का समय हो गया है। इसके बावजूद इस कल्ट फिल्म की चर्चा खत्म होने का नाम नहीं लेती है। एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान मनोज ने शूल के एक आइकॉनिक सीन की शूटिंग का किस्सा सुनाया, जिसमें शूल की अदाकारा रवीना टंडन का निधन हो जाता है।
इस दृश्य के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा- अनुराग कश्यप ने फिल्म का वो सीन लिखा, जिसमें रवीना यानी जो मूवी में मेरी पत्नी का रोल कर रही थीं, उनकी डेथ हो जाती है। चार लाइन में अनुराग ने उसे तैयार किया और कहा बाकी तुमको खुद इस सीन को बनाना है।
मेरे लिए ये चैलेंज था कि किस तरह से इसको परफॉर्म किया जाए। उस वक्त डिजिटल कैमरे नहीं हुआ था करते तो हम रील वाले कैमरे से शूट कर रहे थे। सीन में दिखाया गया है कि पत्नी के चले जाने के बाद कैसे एक पति रोता है। मैंने ठीक उसी तरह से उसे परफॉर्म किया, लेकिन मैं उस दृश्य में इतना खो गया कि मुझे लगने लगा कि मेरे साथ ये हादसा सच में हो गया है और मैं सच में रोता जा रहा था।
ये भी पढ़ें- Exclusive: 'शूल' के बाद भी Manoj Bajpayee पर हावी रहा था किरदार, लेना पड़ा था थेरेपी का सहारा