सिद्धांत चतुर्वेदी की 'युध्रा' में 'पठान' और 'जवान' का है कनेक्शन, जानें यूपी वालों के लिए क्या है फिल्म में खास
फिल्म गली ब्वॉय से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी ने कम समय में बड़े बैनर की फिल्मों में अपनी एंट्री पक्की की है। उन्होंने कटरीना कैफ दीपिका पादुकोण अनन्या पांडे जैसी एक्ट्रेस के साथ काम कर एक्टिंग के लिए लोगों की तारीफें बटोरी हैं। अब सिद्धांत फिल्म युध्रा में नजर आएंगे। इस मूवी के एक-एक सीन पर काफी काम किया गया है।
जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। हिंदी सिनेमा में लगातार बढ़ता एक्शन का फिल्मकारों के लिए बड़ी चुनौती बन रहा है। उन पर अपनी फिल्म में नया दिखाने को लेकर दबाव बढ़ रहा है। रवि उद्यावर के निर्देशन में बनी फिल्म युध्रा में अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी पहली बार एक्शन करते हुए नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और निर्माताओं की योजना जून तक प्रदर्शित करने की है। पठान और जवान फिल्मों की सफलता के बाद 'युध्रा' के निर्देशक रवि के सामने भी कुछ अलग और नया एक्शन प्रस्तुत करने की चुनौती थी। लिहाजा उसके बाद उन्होंने कुछ सीन दोबारा शूट किया।
वीएफएक्स पर किया है काफी काम
इस बारे में दैनिक जागरण से बातचीत में सिद्धांत चतुर्वेदी बताते हैं, ''मैं इस फिल्म के निर्माताओं का आभारी हूं, जिन्होंने मेरे जैसे नए लड़के पर भरोसा जताया। इस फिल्म में काफी मेहनत लगी है। तकनीकी तौर पर भी फिल्म को बड़े अच्छे से बनाया गया है। पोस्ट प्रोडक्शन और वीएफएक्स पर भी काफी अच्छा काम किया गया है। जब 'पठान' और 'जवान' फिल्में रिलीज हुईं, तो हमें लगा कि इस फिल्म के एक्शन का स्तर और ज्यादा बढ़ाना चाहिए। उसके बाद हमने बैकग्राउंड म्यूजिक से लेकर वीएफएक्स तक कई चीजों पर दोबारा काम किया और उनका स्तर बढ़ाया। जब हमने देखा लोगों में एक्शन की मांग और भूख और ज्यादा बढ़ गई है, तो हमने फिल्म के कुछ सीन दोबारा शूट किए। फिल्म का क्लाइमेक्स और बड़ा किया गया।''
तीन देशों में हुई फिल्म की शूटिंग
इस फिल्म की घोषणा साल 2021 में हुई थी और तब निर्माताओं की योजना इसे साल 2022 में प्रदर्शित करने की थी। फिल्म में विलंब को लेकर सिद्धांत कहते हैं, ''ये एक्शन फिल्म है, इसकी शूटिंग के लिए हमारी पूरी टीम को पुर्तगाल जाना था। हमने इस फिल्म को तीन देशों श्रीलंका, पुर्तगाल और भारत में शूट किया है। हालांकि, उस समय कोरोना महामारी चल रही थी और उसकी पाबंदियां हटने में काफी समय लग गया। ऐसे में हम भारत में जितना शूट कर पाए उतना किया और बड़ा किया गया। बाकी विदेश में होने वाले शेड्यूल के लिए इंतजार किया।''कोरोना के कारण बिगड़े शेड्यूल
सिद्धांत ने बताया कि जैसे ही पाबंदियां हटीं, हमने विदेश जाकर इसकी शूटिंग पूरी की। फिल्म 'गली ब्वॉय' के बाद मैंने कई प्रोजेक्ट साइन किए थे। कोरोना महामारी के बाद उनके शेड्यूल भी ऊपर-नीचे हो गए थे। उदाहरण के लिए फिल्म की टीम शूटिंग के लिए मेरा इंतजार कर रही थी और मैं 'गहराइयां' के प्रमोशन में व्यस्त था। फिर बीच में 'फोन भूत' और 'खो गए हम कहां' फिल्में भी आईं। इस तरह बीच-बीच में शूटिंग में भी विलंब होता रहा।
खुद किए सारे एक्शन
फिल्म में एक्शन के लेकर सिद्धांत कहते हैं, ''एक्शन करते हुए आप कुछ गलत नहीं कर सकते हैं। इसमें सारे एक्शन से लेकर स्टंट तक मैंने खुद ही किया है, किसी बॉडी डबल का प्रयोग नहीं किया है। आज के समय में कलाकार के लिए यह जरूरी भी होता है क्योंकि आप एक्शन फिल्म कर रहे हैं, कोई मजाक नहीं । इसके लिए बहुत मेहनत चाहिए।''अपनों के लिए फिल्म
सिद्धांत इस फिल्म को अपने गृह राज्य के दर्शकों की फिल्म मानते हैं। वह कहते हैं, ''मैं उत्तर प्रदेश और बिहार की पृष्ठभूमि से आता हूं। मुझे याद है बचपन में हमारे यहां एक मुन्ना भैया थे, वो फिल्मों के बड़े शौकीन थे। हम उनके साथ ही फिल्में देखने जाते थे। हम जब भी उनसे पूछते कि भैया कौन सी फिल्म देखनी है, तो वो बोलते थे कि अरे फाइट वाली पिक्चर देखल जाव (अरे फाइट वाली फिल्म देखेंगे)। अभी तक मेरी ज्यादातर फिल्मों में मेरी भूमिकाएं शहरी पृष्ठभूमि पर आधारित रही है। मैंने यह फिल्म उत्तर प्रदेश और बिहार के अपने उन दर्शकों के लिए की है, जिनको फिल्म में फाइट देखना पसंद है।''
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan करेंगे बेटी की फिल्म में मोटा इन्वेस्टमेंट, साउथ से आए एक्सपर्ट्स सिखाएंगे सुहाना को एक्शन के गुर