Move to Jagran APP

Fighter: 'टॉप गन' के साथ 'फाइटर' की तुलना पर Siddharth Anand ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हम इतने क्रिएटिव नहीं हैं...'

Fighter सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हाल ही में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसके बाद इसकी तुलना टॉम क्रूज की फिल्म टॉप गन के साथ हुई थी। अब फिल्म के डायरेक्टर ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। जानिए तुलना पर सिद्धार्थ ने क्या कहा।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 23 Jan 2024 11:15 PM (IST)
Hero Image
टॉप गन संग फाइटर की तुलना पर सिद्धार्थ आनंद का रिएक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'फाइटर' (Fighter) साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने किया है, जो 'पठान', 'वॉर' और 'क्रिश 4' जैसी एक्शन थ्रिलर फिल्में बना चुके हैं। 

'फाइटर' देशभक्ति से भरी फिल्म है। अहम भूमिका में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) निभा रहे हैं। सभी पायलट के किरदार में दिखाई देंगे। 

फाइटर की टॉप गन से हुई थी तुलना

हाल ही में, 'फाइटर' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था। फैंस ने फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद किया। वीएफक्स से लेकर ऋतिक और दीपिका की केमिस्ट्री, देशभक्ति, इमोशन और एरियल एक्शन, सब कुछ शानदार था, जिसने फिल्म देखने की एक्साइटमेंट कई लेवल तक बढ़ा दी। मगर कुछ लोगों ने फिल्म की तुलना टॉम क्रूज की 'टॉप गन' (Top Gun) से की। 

यह भी पढ़ें- Fighter Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर कहर ढहाने को तैयार ऋतिक की 'फाइटर', चंद दिनों में कर लिया करोड़ों का बिजनेस

टॉप गन से तुलना पर बोले सिद्धार्थ आनंद

'टॉप गन' से तुलना किए जाने पर सिद्धार्थ आनंद ने चुप्पी तोड़ी है। जूम के साथ बातचीत में सिद्धार्थ ने कहा- 

उनका मानना है कि हम इतने क्रिएटिव नहीं हैं कि हम ऐसी चीजें करेंगे। हमें अपनी फिल्मों को थोड़ा और सम्मान के साथ देखना शुरू करना होगा और लगातार यह नहीं मानना चाहिए कि चीजों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। लोगों को लगता है कि यह बीती फिल्मों से इंस्पायर्ड है। 

क्या मिशन इम्पॉसिबल का सीक्वल पठान से है प्रेरित?

सिद्धार्थ आनंद ने दावा किया कि 'मिशन इम्पॉसिबल' का सीक्वल शाह रुख खान की 'पठान' से मिलता-जुलता है। सिद्धार्थ ने कहा- 

मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उन्होंने हमारी नकल की है और ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे वे हमारी नकल करेंगे। रियल बनते हैं। केवल इतनी ही चीजें हैं जो आप एक्शन में कर सकते हैं और ओवरलैप होंगे। सिर्फ एक एक्स-फैक्टर है जो इसे अलग बनाता है।

'फाइटर' 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

यह भी पढ़ें- Fighter: ऋतिक रोशन की 'फाइटर' में किए गए 4 बड़े बदलाव, इंटीमेट सीन से लेकर आपत्तिजनक शब्द तक बदले गए ये डायलॉग