Move to Jagran APP

Shah Rukh Khan को पसंद आया 'Fighter' का विलेन, फिल्म के स्टंट पर दिया डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद को ऐसा रिएक्शन

Fighter ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म फाइटर को लेकर फैंस ने काफी दिलचस्पी दिखाई है। दीपिका पादुकोण के साथ पहली बार उनकी केमेस्ट्री सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी। फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज किया गया जिसे काफी पसंद किया गया था। अब डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बताया है कि शाह रुख खान ने ट्रेलर पर क्या रिएक्शन दिया था।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Tue, 23 Jan 2024 04:45 PM (IST)
Hero Image
शाह रुख खान (फाइल फोटो) और फाइटर फिल्म से विलेन
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म 'फाइटर' रिलीज से कुछ ही दिनों की दूरी पर है। जैसे-जैसे रिलीज के दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे फिल्म का प्रमोशन और तेज होता जा रहा है। मेकर्स को इस मूवी से बहुत उम्मीदें हैं। 'फाइटर' की स्टार कास्ट के साथ ही इसके गाने और ट्रेलर दोनों पसंद किए गए हैं। 

'फाइटर' पर टिकीं मेकर्स की उम्मीद

'फाइटर' फिल्म का बैकड्रॉप देशभक्ति पर आधारित है। इस मूवी से मेकर्स के साथ-साथ फैंस को भी काफी उम्मीदें हैं। पहली बार लोग स्क्रीन पर ऋतिक के साथ दीपिका की केमेस्ट्री देखेंगे। यह केमेस्ट्री पर्दे पर कितना कमाल दिखा पाएगी, यह तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता लगेगा। इस बीच डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने बताया कि शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने ट्रेलर देखने के बाद उनसे क्या कहा था।

विलेन को देख शाह रुख ने दिया था ये रिएक्शन

सिद्धार्थ आनंद ने बताया कि फाइटर का ट्रेलर देखने के बाद शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने विलेन और स्टंट की तारीफ की थी।फिल्म की कहानी से भी वो बहुत प्रभावित हुए। 

'पठान' से भी अच्छा बिजनेस करेगी 'फाइटर'?

सिद्धार्थ आनंद ने 'पठान' डायरेक्ट की थी। यह शाह रुख खान के साथ उनकी पहली मूवी थी, जबकि ऋतिक के साथ सिद्धार्थ पहले भी काम कर चुके हैं। फाइटर फिल्म पठान जैसा ताबड़तोड़ बिजनेस करेगी या नहीं, इस पर सिद्धार्थ ने कहा कि पठान ने उनके करियर को उंचे स्तर पर पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा, "मैं पठान की सक्सेस से बहुत खुश हुआ, लेकिन मैं नहीं चाहता कि फाइटर की तुलना उससे की जाए। मैं चाहता हूं कि फाइटर अपनी दुनिया खुद बनाए क्योंकि यह उसकी अपनी फिल्म है।"

'फाइटर' की स्टार कास्ट

फिल्म की स्टार कास्ट में ऋतिक और दीपिका के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय भी हैं। फिल्म वर्ल्डवाइड 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।

यह भी पढ़ें: Fighter: ऋतिक रोशन की 'फाइटर' में किए गए 4 बड़े बदलाव, इंटीमेट सीन से लेकर आपत्तिजनक शब्द तक किए गए ये बदलाव