'90% लोग तो एयरपोर्ट ही नहीं गए...', Fighter को पठान जैसी सफलता न मिलने पर खिसियाए सिद्धार्थ आनंद ने किया रिएक्ट
साल 2023 में सिद्धार्थ आनंद शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर पठान लेकर आए थे। इस फिल्म ने आते ही धूम मचा दी थी। नौबत ये आ गई थी कि थिएटर्स में फुल हो गए थे और दर्शक बाहर खड़े होकर टिकट के लिए परेशान घूम रहे थे। पठान जैसी सफलता की उम्मीद सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म फाइटर से भी किया जा रही थी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म को लेकर खूब दावे किए गए थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सब फुस हो गया। वहीं, अब डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फाइटर को बंपर सक्सेस न मिलने पर रिएक्ट किया है।
साल 2023 में सिद्धार्थ आनंद, शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर पठान लेकर आए थे। इस फिल्म ने आते ही धूम मचा दी थी। नौबत ये आ गई थी कि थिएटर्स में फुल हो गए थे और दर्शक बाहर खड़े होकर टिकट के लिए परेशान घूम रहे थे।
यह भी पढ़ें- Fighter Worldwide Collection: दुनियाभर में बजा 'फाइटर' का डंका, 300 करोड़ क्लब में शामिल होने की तैयारी पूरी
फाइटर को लेकर की बात
पठान जैसी सफलता की उम्मीद सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म फाइटर से भी किया जा रही थी। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। अब गलट्टा पल्स के साथ बातचीत में सिद्धार्थ आनंद ने फाइटर को पठान जैसी सक्सेस न मिलने पर बात की।
पठान जैसे नहीं मिली सफलता
सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि पहले तो डायरेक्टर को फिल्मों से अपनी अपेक्षाओं को कंट्रोल करना होगा, जो अनरियलिस्टिक हो गई है। मैंने एक साल पहले पठान बनाई थी। ऐसे में अगली बार जो भी बनाया है, उससे अपेक्षाओं को उनका ही रखना होगा, जैसे कि प्रोडक्ट बना है।