Aditi Rao Hydari को Siddharth ने नानी के स्कूल में किया था प्रपोज, 400 साल पुराने मंदिर में करेंगे शादी
Aditi Rao Hydari और Siddharth ने मार्च में गुपचुप तरीके से एक-दूसरे से सगाई कर ली थी। तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने अपने रिश्ते में एक कदम आगे बढ़ाया। अब फैंस उन्हें शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते हैं। इस बीच अदिति राव ने बताया कि सिद्धार्थ ने उन्हें कैसे प्रपोज किया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ग्लैमर वर्ल्ड के पावर कपल्स में से एक सिद्धार्थ (Siddharth) और अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने इसी साल मार्च के महीने में एक-दूसरे से सगाई की थी। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की थी। अब अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ के साथ अपनी लव स्टोरी सुनाई है, साथ ही बताया है कि अभिनेता ने उन्हें कैसे प्रपोज किया था।
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ पिछले तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। उनकी पहली मुलाकात फिल्म महा समुद्रम के सेट पर हुई थी। पहली नजर में ही दोनों को कनेक्शन फील होने लगा। सालों तक गुपचुप रिलेशनशिप में रहने के बाद अदिति और सिद्धार्थ ने सगाई कर इसे ऑफिशियल किया। जल्द ही वे शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं।
स्कूल में सिद्धार्थ ने अदिति को किया था प्रपोज
हाल ही में, अदिति राव हैदरी ने वोग के साथ बातचीत में सिद्धार्थ के साथ अपनी प्रपोजल स्टोरी बताई है। अदिति ने बताया कि सिद्धार्थ ने उनकी नानी के स्कूल में प्रपोज किया था। हीरामंडी एक्ट्रेस ने कहा, "मैं अपनी नानी के सबसे करीब थी, जिनका कुछ साल पहले निधन हो गया था। उन्होंने हैदराबाद में एक स्कूल खोला था। एक दिन सिद्धार्थ ने मुझसे पूछा कि क्या वह इसे देख सकते हैं, क्योंकि वह अच्छे से जानते थे कि मैं उनसे कितना करीब थी।"यह भी पढ़ें- होने वाले पति Siddharth के साथ दोस्त की इंगेजमेंट में शामिल हुईं Aditi Rao Hydari, लुंगी पहने नजर आए अभिनेता
अदिति राव हैदरी ने आगे बताया कि सिद्धार्थ उस नर्सरी सेक्शन में जाना चाहते थे, जहां एक्ट्रेस ने अपना ज्यादातर बचपन बिताया है। आगे उन्होंने कहा, "वह अपने घुटनों पर बैठ गए और मैंने उनसे पूछा, 'अब तुमने क्या खो दिया है? किसके जूतों के फीते खुले हैं?' वह कहता रहा, 'अद्दू, मेरी बात सुनो'। और फिर उन्होंने प्रपोज किया। उन्होंने कहा कि वह मुझे मेरे बचपन की पसंदीदा जगह पर ले जाना चाहता है, जहां मेरी नानी का आशीर्वाद हो।"