Sidharth Shukla Death Anniversary: सिद्धार्थ शुक्ला के लिए रीता मां और बहनों ने रखी प्रार्थना सभा, शहनाज गिल नहीं आईं नजर
Sidharth Shukla 1st Death Anniversary सिद्धार्थ शुक्ला को इस दुनिया को अलविदा कहे एक साल हो चुके हैं। दिवंगत एक्टर के लिए अनके परिवार ने एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया था जिसमें शहनाज गिल नजर नहीं आईं।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Fri, 02 Sep 2022 07:45 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Sidharth Shukla 1st Death Anniversary: एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की आज पहली पुण्यतिथि है। पिछले साल 2 सितंबर को वो अपने परिवार और फैंस को रोता बिलखता छोड़ गए थे। गुरुवार को ही सिद्धार्थ के परिवार ने ब्रह्मकुमारियों के साथ प्रार्थना सभा में भाग लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में मां रीता शुक्ला, उनकी बहनें और परिवार के कुछ और लोग नजर आ रहे हैं। प्रार्थना सभा के बाद भोग व प्रसाद भी बांटा गया। इस पूरे कार्यक्रम में शहनाज गिल कहीं नजर नहीं आईं।
कुछ दिन पहले भी जन्माष्टमी के मौके पर रीता मां ने ब्रह्माकुमारियों के एक कार्यक्रम में शिरकत की थी। इस दौरान उन्हें ब्रह्माकुमारी के सदस्यों, बच्चों और परिवारों के साथ देखा गया। सिद्धार्थ शुक्ला ब्रह्मकुमारियों के प्रबल अनुयायी थे और अक्सर अपनी मां के साथ इनके कार्यक्रमों में उपस्थित रहते थे। उनके निधन के बाद, शहनाज गिल भी ब्रह्मकुमारियों में शामिल हो गईं थी पर सिद्धार्थ के लिए की गई प्रार्थना सभा में वह नजर नहीं आईं।
सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां के सबसे करीब थे और वह हमेशा उनकी बातचीत का हिस्सा रहती थीं। मां-बेटे की यह खास बॉन्डिंग बिग बॉस 13 के दौरान देखने को मिली थी जब रीता मां, सिद्धार्थ से मिलने आई थीं। दोनों साथ में काफी फ्रेंडली थे। फैंस को आज भी याद है कि कैसे सिद्धार्थ अपनी मां को दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग महिला मानते थे।
इस मौके पर फैंस शहनाज गिल को भी देखना चाहते थे पर वो कहीं नजर नहीं आई। हालांकि इससे पहले ब्रह्माकुमारियों के कई कार्यक्रमों में शहनाज अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं। सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के फैंस उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं। पिछले साल आज के ही दिन सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर आई थी जिसने उनके फैंस और परिवार को हिला दिया था। फैंस को तो आज तक यकीन नहीं हो पाया कि बिग बॉस 13 विनर अब हमारे बीच नहीं रहे। Sidharth Shukla Death Anniversary: दुनियाभर से 40 लोगों को पछाड़ बने थे बेस्ट मॉडल, फिर ऐसे शुरू हुआ करियर