Sidhu Moosewala song SYL YouTube removed: सिद्धू मूसेवाला का गाना 'एसवाईएल' यूट्यूब ने जानें क्यों हटाया, पढ़ें पूरी खबर
Sidhu Moosewala song SYL YouTube removed सिद्धू मूसेवाला के गाने को यूट्यूब ने हटा दिया हैl इसे वापिस लाने की मांग की जा रही हैl यह गाना सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद रिलीज हुआ थाl इसे तीन दिन में 2 करोड़ 70 लाख व्यूज मिल चुके थेl
By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sun, 26 Jun 2022 05:43 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएनl Sidhu Moosewala song SYL YouTube removed: सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद रिलीज हुआ गाना एसवाईएल को यूट्यूब ने भारत सरकार की शिकायत के बाद हटा दिया हैl इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैl कई लोगों ने इस गाने को वापिस लाने की भी मांग की हैl
सिद्धू मूसेवाला का हालिया रिलीज गाना एसवाईएल यूट्यूब ने हटा दिया हैl यह गाना काफी विवादित बताया जा रहा थाl यह गाना सतलुज यमुना लिंक नहर पर आधारित था, जिसे लेकर पिछले 4 दशकों से पंजाब और हरियाणा के बीच खींचतान चल रही हैlसिद्धू मूसेवाला का गाना वाईएसएल यूट्यूब से हटा दिया गया है
यूट्यूब ने पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला का गाना यूट्यूब से हटा दिया गया हैl यह गाना केंद्र सरकार की शिकायत के बाद यूट्यूब ने हटाया हैl यह गाना भारत में उपलब्ध नहीं हैl हालांकि यह अन्य देशों में उपलब्ध होगाl दरअसल यह गाना सतलुज-यमुना लिंक नहर पर आधारित है, जिसे लेकर पिछले 4 दशकों से पंजाब और हरियाणा के बीच विवाद चल रहा हैl इस गाने को ढाई करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके थेl वहीं इसे 33 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैंl यह गाना सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद रिलीज हुआ थाl सिद्धू मूसेवाला का मर्डर इस वर्ष 29 मई को हो गया थाl
सिद्धू मूसेवाला के निधन पर पंजाब में शोक की लहर फैल गई थी
View this post on Instagram
सिद्धू मूसेवाला के निधन पर पंजाब में शोक की लहर फैल गई थीl कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दीl सिद्धू मूसेवाला एक लोकप्रिय सिंगर थेl उनके निधन से एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने उनकी सुरक्षा में कमी की थीl सिद्धू मूसेवाला को लंबे समय से जान से मारने की धमकी भी मिल रही थीl
सिद्धू मूसेवाला ने कई गाने बनाए थेसिद्धू मूसेवाला ने कई गाने बनाए थेl उनके गाने काफी लोकप्रिय थेl हालांकि उन्हें लेकर विवाद भी थाl सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद सिंगर मीका ने इंटरव्यू देते हुए कहा था कि पंजाब के कई गायकों को धमकी मिल रही हैl इसके चलते वह सिद्धू मूसेवाला को मुंबई शिफ्ट होने के लिए मनाना चाह रहे थेl
View this post on Instagram
View this post on Instagram