अापके पास है मौका, इन्हें है अपने पॉप ग्रुप के लिए भारतीय सिंगर-डांसर की तलाश
‘अमेरिकन आइडल’, ‘पॉप आइडल’ और ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ जैसे हिट इंटरनेशनल रियलिटी शो के क्रिएटर साइमन फुलर आपको वह मौका दे रहे हैं।
मुंबई। या आप डांस और सिंगिंग के प्रति जुनून रखते हैं? क्या आप वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने के ख्वाहिशमंद हैं? अगर हां तो आप अपनी आकांक्षाएं पूरी कर सकते हैं। ‘अमेरिकन आइडल’, ‘पॉप आइडल’ और ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ जैसे हिट इंटरनेशनल रियलिटी शो के क्रिएटर साइमन फुलर आपको वह मौका दे रहे हैं। वह एक नया पॉप ग्रुप ‘नाऊ यूनाइटेड’ लॉन्च करने की तैयारी में हैं। उसके लिए वह भारत समेत ग्यारह देशों से हुनरमंद लोगों की खोज करेंगे। यह 11 लोग ही उस ग्रुप का हिस्सा बनेंगे।
एक्यआइएक्स एंटरटेनमेंट के संस्थापक और सीईओ साइमन ने कहा, ’भारत का समृद्ध संगीत और नृत्य कला मुझे हमेशा से प्रभावित करती रही है। इसी कारण मैं पॉप ग्रुप में भारतीय संगीत और नृत्य को शामिल कर रहा हूं। मैं किसी ऐसी प्रतिभा की तलाश में हूं जो न सिर्फ अच्छा गा और नृत्य कर सकता हो बल्कि ऐसा कलाकार मिले जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय कला और नृत्य के नए आयाम स्थापित कर सके। वैश्विक पटल पर उसे और ऊंचाइयों पर ले जाए।‘
'रईस' की लैला बनने के लिए सनी लियोन को मिला इतने करोड़ का ऑफर
पॉप ग्रुप में आवेदन के लिए प्रतिभागी 21 दिसंबर को मुंबई के लोअर परेल स्थित ट्रू स्कूल ऑफ म्यूजिक में ऑडिशन दे सकते हैं या अपना एक मिनट का सांग और डांस का वीडियो डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.नाऊयूनाइटेड.कॉम पर अपलोड कर सकते हैं। प्रतिभागियों की आयु 16 से 19 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। डांस और सिंगिंग में पारंगत होना आवश्यक शर्त है।