Move to Jagran APP

सिंगर ने दिखाई मिडिल फिंगर, शख्स ने स्टेज पर चढ़कर पकड़ा Garry Sandhu का गला

जाने माने पंजाबी सिंगर गैरी संधू (Garry Sandhu)इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। इस दौरान सिंगर पर हमला हो गया। दरअसल सिंगर स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे जब एक शख्स ने आकर उनका गला पकड़ लिया जबकि उसका कहना है कि संधू ने मिडिल फिंगर से कुछ इशारा किया था जिससे भीड़ में खड़ा यह शख्स गुस्सा हो गया।

By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Tue, 19 Nov 2024 05:45 PM (IST)
Hero Image
गैरी संधू ने शख्स को दिखाई मिडिल फिंगर
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर गैरी संधू (Garry Sandhu)को इल्लीगल वेपन और ये बेबी जैसे पॉपुलर गानों के लिए जाना जाता है। इसके अलावा एक्टर एक समय सिंगर जैस्मिन सैंडलस संग अपने रिश्तों को लेकर चर्चा में थे। हाल ही में एक्टर पर उनके एक फैन ने हमला कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल संधू के शो में आए एक फैन ने उन्हें मारने की कोशिश की। आरोपी ने स्टेज पर चढ़कर संधू का गला पकड़ लिया। क्या है ये पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं। कॉन्सर्ट का ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसके बाद सिक्योरिटी को बीच बचाव करने के लिए आना पड़ा।

यह भी पढ़ें: 40 साल की उम्र में Dharmendra के भाई को सरेआम मार दी गई थी गोली, 100 प्रतिशत था हिट फिल्मों का रिकॉर्ड

स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे गैरी संधू

जानकारी के मुताबिक, एक गाना परफॉर्म कर रहे थे। तब भीड़े से एक व्यक्ति ने उन्हें गैरी को 'जल्ली' कहा, जिस पर गायक ने उसे मिडिल फिंगर दिखाकर जवाब दिया। उनकी यह बात वहां मौजूद एक शख्स को पसंद नहीं आई। वह स्टेज पर चढ़ गया और उनकी गर्दन की ओर लपका। दोनों में विवाद हो गया जिसके बाद सिक्योरिटी को बीच बचाव करने के लिए आना पड़ा।

बताया जा रहा है कि इस दौरान हमलावर और गैरी के बीच काफी बहस और गाली-गलौज भी हुई। पुलिस ने फौरन गैरी को छुड़ाया और शख्स को गिरफ्तार कर लिया। गैरी पंजाब के जाने माने सिंगर है। देश विदेश में भी उनकी लंबी फैन फॉलोविंग है। कुछ लोगों का कहना है कि शख्स उन्हें गले लगाने गया था। हालांकि गैरी की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है।

साल 2010 में किया था डेब्यू

गैरी ने अपना सिंगिंग डेब्यू मैं नी पींदा से किया था,जो 2010 में रिलीज हुआ था। बाद में, गैरी ने 2014 की फिल्म रोमियो रांझा से अपने अभिनय की शुरुआत की, जिसमें पारुल गुलाटी और मोनिका बेदी के साथ जैजी बी भी मुख्य भूमिका में थे। संधू का 'इललीगल वेपन' गाना भारत में यूट्यूब सॉन्ग वीडियो में टॉप पर था।

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut पर फूटा पंजाबी सिंगर का गुस्सा, बोले- मुंह बंद नहीं किया, तो खोल दूंगा सारे राज