Move to Jagran APP

Singer KK Death News: जानें क्या हुआ कोलकाता में, जहां मशहूर गायक केके कर रहे थे परफार्म

53 वर्षीय दिल्ली में जन्में बालीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ जो केके नाम से जाने जाते हैं का मंगलवार शाम को कोलकाता में निधन हो गया। केके कोलकाता के नजरूल मंच पर गुरुदास कालेज के फेस्टिवल में प्रस्तुति दे रहे थे।

By Arun Kumar SinghEdited By: Updated: Wed, 01 Jun 2022 01:20 AM (IST)
Hero Image
केके कोलकाता के नजरूल मंच पर गुरुदास कालेज के फेस्टिवल में प्रस्तुति दे रहे थे।
 नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। 53 वर्षीय दिल्ली में जन्में बालीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ जो केके नाम से जाने जाते हैं, का मंगलवार शाम को कोलकाता में निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक, कोलकाता के उल्टाडांगा में गुरूदास महाविद्यालय के नजरुल मंच में शाम को केके का एक लाइव कंसर्ट आयोजित किया गया था। बताया जाता है कि मंच पर जाने के दौरान से ही वह खुद को अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। विश्राम के दौरान वह बैक स्टेज पर चले गए थे। वह बार-बार कह रहे थे कि उन्हें काफी गर्मी लग रही है। कंसर्ट के दौरान उन्होंने स्पाटलाइट बंद करने को भी कहा। इसके बाद वह कोलकाता के पांच सितारा होटल में चले गए, जहां सीढ़ी पर चढ़ने के दौरान अचानक गिर गए। इसके बाद उन्हें कोलकाता के निजी अस्पताल सीएमआरआइ ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी बताया जा रहा है कि केके दो दिन के कान्सर्ट के लिए कोलकाता आए हुए थे। उनका सोमवार को भी एक कान्सर्ट हुआ था। कोलकाता के विवेकानंद कालेज में उन्होंने वो प्रोग्राम किया था, लेकिन दूसरे दिन कॉन्सर्ट के बाद यह हादसा हुआ है।

हिंदी में 200 से ज्यादा गाने गाए

केके का पूरा नाम कृष्ण कुमार कुन्नथ है। उन्होंने हिंदी में 200 से ज्यादा गाने गाए हैं। उन्होंने फिल्म हम दिल दे चुके सनम जैसी फिल्म में भी गाने गाए थे। केके के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। कई हस्तियों ने शोक जाहिर किया है।

फिल्म 'माचिस' के गाने से की शुरुआत

23 अगस्त 1968 को दिल्ली में जन्में केके ने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं। केके ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से की है। केके बचपन में डाक्टर बनना चाहते थे। केके ने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई की। वाणिज्य में स्नातक करने के बाद केके ने एक होटल में नौकरी की। होटल की नौकरी केके ने आठ महीने बाद छोड़ दी। इसके बाद वे मुंबई चले गए। फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले ही केके ने करीब 3500 जींगल्स गाए थे। केके को 1994 में यूटीवी के एक विज्ञापन से ब्रेक मिला और फिर शुरू हो गया मशहूर गायक केके बनने का सफर। केके को फिल्म माचिस का गाना 'छोड़ आए हम' गाने का मौका मिला और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।

खुद को विवादों से दूर रखते थे

आज के समय में जहां अभिनेताओं के साथ साथ निर्देशक, निर्माता, गायक, कोरियोग्राफर सभी कैमरे के सामने आकर चर्चा में बने रहते हैं तो वहीं केके एक ऐसे गायक हैं जो खुद को विवादों से दूर रखते थे और कैमरे के सामने आना भी ज्यादा पसंद नहीं करते थे। केके को अपने काम गिनवाना या मीडिया के सामने बने रहना सही नहीं लगता था।

गौरतलब है कि ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद केके मार्केटिंग एक्जेक्यूटिव के तौर पर नौकरी कर रहे थे। हालांकि उनकी किस्मत में तो बालीवुड में आना लिखा था। ऐसे में उन्होंने बीच में अपनी नौकरी छोड़ी और मनोरंजन जगत में नाम कमाने के लिए बालीवुड में आ गए। इसके बाद कंपोजर लेस्ले लुईस के साथ मिलकर उन्होंने पल एलबम बनाया और इस गाने ने दर्शकों का दिल जीत लिया। साथ ही केके के लिए बालीवुड के दरवाजे खुल गए।

साल 2000 में केके को फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम के 'तड़प-तड़प' गाने के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का आवार्ड गिल्ड फिल्म आवार्ड मिला था। 2008 में भी ओम शांति ओम फिल्म के 'आंखों में तेरी' और 2009 में बचना ए हसीनो फिल्म के 'खुदा जाने' के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड मिला।