Move to Jagran APP

Nikhita Gandhi के कॉन्सर्ट में मची भगदड़ से चार लोगों की मौत, सदमे में 'टाइगर 3' सिंगर, बोलीं- 'टूट गई हूं'

Nikhita Gandhi Concert जानी-मानी सिंगर निकिता गांधी के कोचि के कॉन्सर्ट में भगदड़ मच गई जिससे चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं। इस घटना के बाद अब टाइगर 3 सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी कर दुख जताया है। निकिता गांधी ने कहा कि वह इस हादसे के बाद टूटकर बिखर गई हैं।

By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Sun, 26 Nov 2023 09:51 AM (IST)
Hero Image
निकिता गांधी ने कॉन्सर्ट में हुए हादसे पर जाहिर किया दुख। (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Nikhita Gandhi Concert: 'टाइगर 3' फेमस सिंगर निकिता गांधी (Nikhita Gandhi) के कोचि में हुए कॉन्सर्ट में भगदड़ मच गई, जिससे चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी। चार लोगों के निधन से निकिता एकदम टूट गई हैं। सिंगर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा कि इस दुख को जाहिर करने के लिए उनके पास कोई शब्द नहीं है।

दरअसल, शनिवार (25 नवंबर 2023) को केरल के कोचि स्थित कोचीन यूनिवर्सिटी के वार्षिक उत्सव में भगदड़ मच गई। इस उत्सव में सिंगर निकिता गांधी भी परफॉर्म कर रही थीं। कॉन्सर्ट में मची भगदड़ से चार स्टूडेंट की जान चली गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हैं। 

कॉन्सर्ट में हुए हादसे से टूटीं निकिता गांधी

निकिता गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस हादसे पर दुख जताया है। सिंगर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जारी किए गए पोस्ट में कहा, "आज शाम कोच्चि में जो हुआ उससे दिल टूट गया और मैं बिखर गई हूं। इससे पहले कि मैं परफॉर्म करने के लिए स्टेज पर जाती, ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई। इस गहन दुख को व्यक्त करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं। छात्रों के परिवारों के साथ मेरी संवेदना है।"

View this post on Instagram

A post shared by N I K H I T A (@nikhitagandhiofficial)

यह भी पढ़ें- Tiger 3: 'लेके प्रभु का नाम' सिंगर से छुपाई गई ये बड़ी जानकारी, 'टाइगर 3' के गाने की रिलीज के बाद किया खुलासा

कोचीन यूनिवर्सिटी में क्यों मची भगदड़?

कोचीन यूनिवर्सिटी में भगदड़ मचने का कारण बारिश था। बारिश होते ही लोग भागने लगे और ये हादसा हो गया। पहले कहा गया था कि भगदड़ निकिता गांधी के कॉन्सर्ट के दौरान हुई, लेकिन बाद में अधिकारियों ने बताया कि ये घटना निकिता गांधी के कॉन्सर्ट से पहले हुई थी। दो छात्र और दो छात्राओं की मौत से अभिनेत्री को गहरा सदमा लगा है। खबर है कि 60 लोग से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर है।

कौन हैं निकिता गांधी?

अगर आप संगीत के शौकीन हैं तो निकिता गांधी के बारे में आप अच्छे से जानते होंगे। निकिता कई भाषाओं में गाने गा चुकी हैं। 32 साल की निकिता ने हाल ही में 'टाइगर 3' का गाना 'लेके प्रभु का नाम' गाया था। इसके अलावा वह 'राब्ता', 'उल्लू का पट्ठा', 'आओ कभी हवेली पे' और 'पोस्टर लगवा दो' जैसे पॉपुलर गाने भी गा चुकी हैं। इसके अलावा 'लियो', 'केदारनाथ', 'लुका छुपी' जैसी फिल्मों में भी निकिता ने अपनी आवाज दी है।

यह भी पढ़ें- Tiger 3: 'टाइगर 3' की सफलता पर सलमान खान ने किया रिएक्ट, कहा- 'वर्ल्ड कप और दिवाली के बीच हमारी फिल्म हिट हुई'