मशहूर सिंगर Shekhar Ravjiani ने किया आवाज खोने का खुलासा, अपनी ही फटी आवाज से करने लगे थे नफरत
मशहूर सिंगर शेखर रवजियानी (Shekhar Ravjiani) ने 2 साल पहले की एक बड़ी घटना का खुलासा किया है। सिंगर ने अपने उस खराब एक्सपीरियंस के बारे में खुलकर बात की है जब उन्होंंने अपनी आवाज खो दी थी। इतना ही नहीं वह अपनी फटी हुई आवाज से हद से ज्यादा नफरत भी करने लगे थे। चलिए जानते हैं कि आवाज को ठीक करने के लिए उन्होंने क्या किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पॉपुलर संगीतकार शेखर रवजियानी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड में उनकी और विशाल ददलानी की जोड़ी कई हिट गाने दे चुकी हैं। सिंगर ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर फैंस को थोड़ा हैरान कर दिया है। दरअसल, शेखर ने अपनी जिंदगी में हुई एक सबसे बड़ी घटना का खुलासा किया है। यह बात 2 साल पहले की है, जब उनकी आवाज चली गई थी। आखिरकार अब उन्होंने उस समय के बारे में जानकारी दी है।
सिंगर को लगता था इस बात का डर
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिशियन शेखर ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैंने आज से पहले कभी इस बारे में बात नहीं की है। आज से 2 साल पहले मेरी आवाज चली गई थी। मेरा परिवार चिंतित था और उन्हें दुखी देखकर मैं भी अच्छा महसूस नहीं कर रहा था। मुझे लग रहा था कि मैं अब के बाद कभी नहीं गा पाऊंगा। हालांकि, मैंने कोशिश करनी बंद नहीं की।'सिंगर ने सही होने की पूरी कहानी बताते हुए पोस्ट में लिखा, ‘मैं कैलिफोर्निया के सैन डिएगो गया हुआ था। जहां, मुझे डॉ. एरिन वॉल्श के बारे में पता चला। उनकी मदद से मेरी आवाज ठीक हो पाई।’ कोविड के कारण सिंगर का इलाज उन्होंने जूम कॉल पर किया।
View this post on Instagram
दोबारा गाने की ऐसे जुटाई हिम्मत
शेखर रवजियानी ने आगे बताया, ‘मुझे याद है कि जब मैंने उन्हें बताया मैं फिर से गाना चाहता हूं, तो मेरी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। मैंने उनसे मदद करने की गुजारिश की। पहली बार में उन्होंने मुझे भरोसा दिलवाया कि आवाज जाने में मेरा कोई दोष नहीं है। हमने लंबी बात की और उन्होंने मुझे सहज महसूस कराया। इसके बाद ही मुझे लगा कि मैं फिर से गा सकता हूं।’