Move to Jagran APP

सिंगर Tulsi Kumar के साथ शूट के दौरान हुआ हादसा, गिरी दीवार, वीडियो में कैद हुआ भयानक मंजर

बॉलीवुड की फेमस सिंगर तुलसी कुमार के साथ सेट पर एक भयानक हादसा हो गया जहां वो बाल-बाल बच गईं। दरअसल सिंगर किसी गाने की शूटिंग कर रही थीं जब उनके ऊपर बनाए गए सेट की दीवार का एक हिस्सा गिर गया। हालांकि उन्हें बचा लिया गया लेकिन फिर भी थोड़ी चोट उन्हें लग गई। इस हादसे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Tue, 08 Oct 2024 06:03 PM (IST)
Hero Image
सिंगर तुलसी कुमार के साथ हुआ हादसा
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। सिंगर तुलसी कुमार के साथ चंडीगढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया। एक्ट्रेस एक म्यूजिक वीडियो शूट कर रही थी जहां अचानक पीछे से एक प्रॉप गिर गया। हालांकि सिंगर ने खुद को काफी हद तक बचा लिया लेकिन फिर भी उनके चोट लग गई है।

क्रू मेंबर ने की बचाने की कोशिश

इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शूटिंग के लिए स्टूडियो में एक कमरे का सेट बनाया गया था। हाथ में मोबाइल पकड़े तुलसी अपना शॉट देते हुए आगे की तरफ बढ़ती है। इस दौरान सबसे पहले उनके दाहिने हाथ की तरफ मौजूद दीवार गिरती है। इससे पहले की तुलसी कुमार या सेट पर मौजूद क्रू मेंबर्स कुछ समझ पाते उनके पीछे की दीवार उनके ऊपर आ गिरती है। सेट पर मौजूद एक स्टाफ मेंबर तुरंत दीवार को रोकने की कोशिश करता है, लेकिन उससे पहले ही तुलसी को जोरदार धक्का लग जाता है और वो लड़खड़ाते हुए आगे की और आ जाती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

यह भी पढ़ें: Gulshan Kumar के जाने के बाद बेटे ने संभाली कंपनी तो बेटी बनीं सिंगर, कौन हैं कैसेट किंग के बहू और दामाद?

फैंस ने जाहिर की चिंता

इसके बाद उन्हें दर्द से कराहते देखा जा सकता है। जिस तरह से सिंगर का हाथ उनकी कमर पर है उसे देखकर जाहिर हो रहा है कि चोट उनकी कमर में लगी है। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ सोशल मीडिया पर फैंस कमेंट्स सेक्शन में तुलसी की चिंता करने लगे। कई लोगों ने उस आदमी की प्रशंसा की जिसने उसे तेजी से बचाया। एक व्यक्ति ने टिप्पणी की,"उम्मीद है कि वह बिल्कुल ठीक और सुरक्षित हैं।"

तुलसी कुमार टी सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार की बेटी हैं। गुलशन कुमार की मौत के बाद टी-सीरीज की जिम्मेदारी उनके भाई भूषण कुमार ने संभाली है। तुलसी ने साल 2009 की म्यूजिक एलबम लव हो जाए से सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी। वो हम मर जाएंगे,ओ साकी साकी, तुम जो आए,नाचेंगे सारी रात जैसे कई गाने गा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: क्या भूषण कुमार से तलाक ले रहीं हैं Divya Khossla, जानें क्या है पूरी सच्चाई?