'मैं इंडस्ट्री में परिवार बनाने...', Singham एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने स्टार्स संग दोस्ती पर बोले बड़े बोल
खतरों के खिलाड़ी और झलक दिखला जा जैसे टीवी शोज से लेकर हिंदी-मराठी और तमिल सिनेमा में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी ने हाल ही में इंडस्ट्री में दोस्ती को लेकर बड़ी बात कही है। रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम में अहम भूमिका निभाने वाली सोनाली ने बताया कि आखिर वह इंडस्ट्री में क्यों किसी से दोस्ती बहुत ज्यादा नहीं बढ़ाती हैं।
मैं इंडस्ट्री में परिवार बनाने नहीं आई-सोनाली कुलकर्णी
ऐसा कहा जाता है कि फिल्म इंडस्ट्री में अलग-अलग गुट हैं, जो अपने पसंदीदा कलाकारों के साथ काम करना पसंद करते हैं। उन गुट का हिस्सा बने रहने के लिए सितारों को अक्सर कई ऐसे लोगों संग दोस्ती बनानी पड़ती है, जिनसे वह खुद को भी करीब नहीं मानते हैं।फिल्म करने जैसा बड़ा वादा नहीं करती सोनाली कुलकर्णी
सोनाली कुलकर्णी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,सोनाली कुलकर्णी बीते साल 2023 में फिल्म मुंबई डायरीज 26/11 में नजर आई थीं, उन्होंने इस सीरीज में मिसेज केलकर का किरदार अदा किया था।यह भी पढ़ें: विवादित बयान पर माफी मांगने के बाद Sonali Kulkarni के सपोर्ट में उतरीं सोना मोहापात्रा, कहा- ये कोई नहीं करेगा"इस इंडस्ट्री में वह अपने काम और किरदार से पहचान बनाने आई हूं। दोस्त होने के नाते किसी को कुछ मदद करनी है, तो मैं कर दूंगी, लेकिन फिल्म जैसा बड़ा वादा मैं किसी भी और कारण से नहीं कर सकती हूं। मुझे सेट पर जाने के लिए ऐसे रोल जरूरी हैं, जो मुझे वहां जाने के लिए मजबूर करें। अगर ऐसा नहीं होगा, तो मैं अपना सौ प्रतिशत नहीं दे सकती। मैं इस इंडस्ट्री में इसलिए ही काम कर रही हूं, क्योंकि मैं एक जैसा काम नहीं कर सकती हूं। किसी भी प्रोजेक्ट की शूटिंग से लेकर प्रमोशन तक लगभग एक साल का समय निकल जाता है। मैं अपने प्रोजेक्ट में खुद को कुछ ज्यादा ही निवेश करती हूं"।