Move to Jagran APP

Singham Again Release Date: पुष्पा 2 का 'सिंघम' को नहीं है कोई खौफ, अजय देवगन ने कहा- कभी कभी जल्दी में...

इस बार रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में कई सितारों का दाखिला हुआ है। उनकी आगामी फिल्म Singham Again में रणवीर से लेकर दीपिका और अजय देवगन सहित कई सितारे एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। खबर थी कि 15 अगस्त को ये फिल्म पुष्पा-2 से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेगी लेकिन अब हाल ही में अजय देवगन ने खुद कन्फर्म किया है कि फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ी है।

By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Published: Thu, 13 Jun 2024 06:38 PM (IST)Updated: Thu, 13 Jun 2024 06:38 PM (IST)
सिंघम अगेन की रिलीज डेट बढ़ी आगे/ फोटो- Imdb

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शेट्टी एक्शन के साथ-साथ अपनी फिल्मों की फ्रेंचाइजी के लिए बहुत ही फेमस है। जहां कई फिल्मों के सेकंड और थर्ड पार्ट दर्शकों को उम्मीदों के मुताबिक नहीं भाते, तो वहीं निर्देशक की फ्रेंचाइजी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती है।

सिंघम के दो पार्ट्स के बाद अब मेकर्स इसका तीसरा पार्ट 'सिंघम अगेन' लेकर जल्द ही फैंस के सामने हाजिर होंगे। अजय देवगन के अलावा मूवी में अक्षय कुमार-दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ-साथ कई बड़े-बड़े एक्टर्स 'सिंघम अगेन' में दमदार भूमिका में दिखाई देंगे।

खबर थी कि ये फिल्म 15 अगस्त को अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के साथ टक्कर लेगी, लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसका दिया है। हाल ही में अजय देवगन ने बताया कि उन्होंने पुष्पा 2 से क्लैश की वजह से नहीं, बल्कि किसी और वजह से रिलीज डेट आगे बढ़ाई है।

इस वजह से आगे बढ़ी 'सिंघम अगेन' की रिलीज डेट

अजय देवगन की फिल्म 'औरों में कहां दम था' का हाल ही में मुंबई में ट्रेलर लॉन्च किया गया और इस दौरान ही उनसे सिंघम अगेन की रिलीज डेट को लेकर भी सवाल किये गए।

यह भी पढ़ें: 'जब शेर जख्मी होता है...', Singham Again बॉक्स ऑफिस पर लाएगी जलजला, ट्रेड एक्सपर्ट ने की बड़ी भविष्यवाणी

जिसका जवाब देते हुए अजय देवगन ने कहा,

"हम इस बात को लेकर श्योर नहीं थे कि फिल्म 15 अगस्त को ही रिलीज के लिए तैयार है या फिर नहीं। इसलिए हम कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। बहुत बार जल्दबाजी में काम खराब हो जाता है, तो हम फिल्म की शूटिंग पूरी करने में अपना पूरा समय ले रहे हैं"।

दिवाली पर रिलीज हो सकती है 'सिंघम अगेन'

सिंघम अगेन में लोगों को इस बार काफी मार-धाड़ और एक्शन देखने को मिलेगा। ई टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 अगस्त से डेट आगे बढ़ाने के बाद अब रोहित शेट्टी अपनी कॉप यूनिवर्स की इस फ्रेंचाइजी को दिवाली के मौके पर दर्शकों के सामने लाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

हालांकि, फिल्म की अब तक ऑफिशियल रिलीज डेट अब तक सामने नहीं आई है। इस फिल्म में जहां करीना से लेकर दीपिका और रणवीर-टाइगर, अक्षय कुमार और अजय देवगन पुलिस ऑफिसर की भूमिका अदा करेंगे, तो वहीं अर्जुन कपूर रोहित शेट्टी की मूवी में खतरनाक विलेन बनकर उनकी नाक में दम करेंगे।

यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again: दिवाली पर होगा घमासान, आपस में भिड़ेंगी अजय देवगन-कार्तिक आर्यन की फिल्में?


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.