Move to Jagran APP

खतरे में हैं Ajay Devgn के खुद के रिकॉर्ड, Singham Again से पहले इन मूवीज से उड़ाया चुके हैं गर्दा

अजय देवगन की सिंघम अगेन बॉक्‍स ऑफिस पर दहाड़ रही है। पांच दिन में ही फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और इसी साल रिलीज हुई ब्‍लॉकस्‍टर शैतान को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। आज आपको अजय देवगन की उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्होंने सिंघम अगेन से पहले बॉक्स ऑफिस पर नोट छापे थे।

By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 06 Nov 2024 04:46 PM (IST)
Hero Image
अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अजय देवगन ने तीन दशकों से अधिक समय से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। अभिनेता ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और इस भीड़ में भी खुद को साबित कर पहचान बनाई है।

अजय देवगन ने फिल्म फूल और कांटे से डेब्यू किया था। तभी से उनकी लंबी फैन फॉलोइंग है। फिलहाल एक्टर बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन की सफलता एंजॉय कर रहे हैं। ये एक मल्टी स्टारर फिल्म थी जिसमें अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे भी नजर आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। आज आपको सिंघम अगेन के अलावा अजय देवगन के करियर की बेस्ट फिल्मों के बारे में बताएंगे।

तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर

ओम राउत द्वारा निर्देशित, तानाजी में अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस पीरियड ड्रामा में अजय देवगन को मराठा योद्धा, तानाजी मालुसरे के वास्तविक जीवन के चरित्र को पर्दे पर दिखाया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया। दुनियाभर में इसने 358 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 280  इस हिसाब से तान्हाजी अजय देवगन की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।

यह भी पढ़ें: Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 Collection: रूह बाबा के आगे सिंघम ने तोड़ा दम, कमाई में निकली इतना आगे

दृश्यम 2

अजय देवगन, अक्षय खन्ना, तब्बू, श्रिया सरन और अन्य अभिनीत दृश्यम 2 को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया था। साल 2014 में इसका पहला पार्ट आया था जिसे निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था लेकिन उनकी मृत्यु के बाद अभिषेक पाठक ने उनकी गद्दी संभाली। ये एक थ्रिलर फिल्म थी जिसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 342 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी जबकि बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ कमाए थे।

गोलमाल अगेन

इस हॉरर-कॉमेडी ने बॉक्स ऑफिस पर 244 करोड़ रुपये की कमाई की थी। उस हिसाब से गोलमाल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दिवाली रिलीज में से एक है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू, परिणीति चोपड़ा और नाना पाटेकर भी नजर आए थे। मिक्स्ड रिव्यू मिलने के बावजूद, गोलमाल अगेन ने दुनिया भर में 310 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। इस हिसाब से ये अजय देवगन के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।

टोटल धमाल

धमाल फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त टोटल धमाल में अजय देवगन नजर आए। फिल्म को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया था। इसमें अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी भी मुख्य रोल में थे। फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 227 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की और अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में चौथा स्थान हासिल किया।

शैतान

शैतान में अजय देवगन ने आर माधवन, ज्योतिका और नवोदित जानकी बोदीवाला के साथ काम किया। इस फिल्म में सुपर नेचुरल पॉवर और उसकी मौजूदगी को दिखाया गया है। शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर 210 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

यह भी पढ़ें: Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 Collection: रूह बाबा के आगे सिंघम ने तोड़ा दम, कमाई में निकली इतना आगे