Singham Again पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, फ्लर्ट सीन के अलावा इन 5 बड़े बदलावों के साथ रिलीज होगी फिल्म
अजय देवगन (Ajay Devgn) की बहुचर्चित फिल्म सिंघम अगेन की रिलीज में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। इस आधार पर रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन को U/A सर्टिफिकेट दिया है। इसके साथ ही कई सीन्स को डिलीट करने के साथ ही कई बड़े बदलाव भी बताए हैं। इन बदलावों के बाद ही फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। इस बार बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों का क्लैश होने वाला है। रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर सिंघम अगेन (Singham Again) अनीस बज्मी की भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) के साथ टक्कर के लिए तैयार है।
दो बड़ी फिल्मों का साथ में होगा क्लैश
दोनों ही फिल्में दीवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज होंगी। सिंघम अगेन में रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में रामायण के कुछ एलीमेंट्स जोड़े गए हैं जबकि भूल भुलैया 3 एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। अब ये तो वक्स ही बताएगा कि दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती हैं। अब एक नई रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि सेंसर बोर्ड (CBFC) ने सिंघम अगेन को क्लियर कर दिया है लेकिन साथ ही इसमें कुछ बदलाव करवाए भी हैं। फिल्म से कुछ सीन्स हटवाए जाने हैं। फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Singham Again Advance Booking: दीवाली पर दहाड़ने को तैयार अजय देवगन, शुरू हुई 'सिंघम अगेन' की एडवांस बुकिंग
क्या-क्या होंगे बदलाव
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म से 7 मिनट 12 सेकेंड का वीडियो हटाया गया है। सेंसर बोर्ड की कमेटी ने दो जगह 23 सकेंड लंबे मैच कट सीन को जरूरत के हिसाब से बदलने को कहा है। पहले 23 सेकंड लंबे सीन में भगवान राम, माता सीता और हनुमान को सिंघम (अजय देवगन), अवनी (करीना कपूर) और सिम्बा (रणवीर सिंह)के रूप में दिखाया गया है। जबकि एक अन्य सीन में सिंघम और श्री राम के पैर छूने वाले वीडियो में कुछ मामूली बदलाव करने की बात कही है।
सेंसर बोर्ड ने डायरेक्टर रोहित शेट्टी से रावण के 'सीता को पकड़ने, खींचने और धक्का देने' वाले 16 सेकंड के सीन को हटाने के लिए कहा है।
इसके अलावा सेंसर बोर्ड ने 29 सेकेंड के एक उस सीन को भी हटाने का निर्देश दिया है,जिसमें हनुमान को जलते हुए और सिंबा को फ्लर्ट करते हुए दिखाया गया है।
टीम से 26 सेकंड के एक संवाद और दृश्यों को हटाने के लिए भी कहा क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे पड़ोसी राज्य के साथ भारत के अंतरर्राष्ट्रीय राजनयिक संबंध प्रभावित हो सकते हैं। आपको बता दें कि सिंघम अगेन का एक हिस्सा श्रीलंका में शूट हुआ है।