संजय खान के Jai Hanuman में भगवान 'राम' बना था ये मुस्लिम एक्टर, सुपरहिट रहा था शो
दूरदर्शन के पॉपुलर माइथोलॉजिकल शो में जय हनुमान (Jai Hanuman) का नाम भी शामिल रहा है। निर्देशक संजय खान (Sanjay Khan) के इस टीवी शो ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। लेकिन क्या आपको मालूम है कि जय हनुमान टीवी सीरियल में भगवान राम की भूमिका एक मुस्लिम अभिनेता ने निभाई थी। ऐसे में आइए जानते हैं कि वो टीवी एक्टर कौन है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दशक में डीडी नेशनल टीवी चैनल पर कई सारे पॉपुलर टीवी शो की बहार आई। जिसमें शक्तिमान (Shaktimaan), जूनियर जी और सी हॉक्स जैसे कई धारावाहिक शामिल रहे। सुपरहीरो शो अलावा रामायण और महाभारत (Mahabharat) जैसे माइथोलॉजिकल सीरियल्स ने भी दूरदर्शन के दर्शकों का लंबे अरस तक मनोरंजन किया।
इस क्रम को आगे जारी रखते हुए निर्देशक संजय खान (Sanjay Khan) साल 1997 में टीवी शो जय हनुमान लेकर आए। इस शो की खास बात ये इसमें भगवान राम की भूमिका एक मुस्लिम एक्टर ने निभाया था। आइए जानते कि वह कलाकार कौन सा है।
ये मुस्लिम एक्टर बना था भगवान राम
जय हनुमान (Jai Hanuman) टीवी सीरियल मुस्लिम डायरेक्टर संजय खान को लेकर काफी चर्चित रहा। दिग्गज अभिनेता फिरोज खान के भाई संजय ने जिस तरह से जय हनुमान को तैयार किया, उसकी काफी अधिक प्रशंसा हुई। संजय खान की तरह एक्टर सिराज मुस्तफा खान ने जय हनुमान के जरिए जमकर वाहवाही लूटी।दरअसल सिराज ही वो कलाकार हैं, जो इस धारावाहिक में भगवान राम के किरदार में नजर आए थे। जिस सादगी के तहत सिराज मुस्तफा खान ने इस भूमिका को अदा किया, उसको देखकर कोई भी ये नहीं कह सकता था कि वह असल जिंदगी में हिंदू धर्म से नाता नहीं रखते।
राम के रोल में उन्होंने अपने दमदार अभिनय से फैंस को जमकर एंटरटेन किया। आलम ये है कि इस किरदार के लिए सिराज को आज भी याद किया जाता है। हालांकि अब वह एक्टिंग के फील्ड में उतना अधिक एक्टिव नहीं रहते हैं। ये भी पढ़ें- 27 साल पहले 'श्री कृष्ण' बने थे Ravi Kishan, दूरदर्शन के टीवी सीरियल में निभाया था भगवान का किरदार