Smita Patil Birth Anniversary: 'बाजार' से लेकर 'अर्थ' तक, इन फिल्मों से खड़ी की विरासत, छोटी-सी जिंदगी में निभाए कई यादगार किरदार
स्मिता पाटिल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी अदाकारा हैं जो आज भी अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस की जिंदगी भले छोटी रही हो लेकिन काम के दम पर उन्होंने कम समय में एक विरासत खड़ी कर दी जिसके लिए फिल्म जगत आज भी उन्हें याद करता है।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Mon, 16 Oct 2023 09:36 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्मिता पाटिल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकाराओं में गिनी जाती हैं। छोटे से करियर में अभिनेत्री ने शानदार क्लासिक और कल्ट फिल्मों में काम किया। इसके साथ ही स्मिता पाटिल मसाला फिल्मों का भी हिस्सा रहीं।
17 अक्टूबर 1955 को जन्मी स्मिता पाटिल का साथ जिंदगी ने भले ज्यादा न दिया हो, लेकिन उन्होंने इतनी पहचान बना ली कि अंत समय में लाखों चाहने वाले उन्हें अलविदा कहने के लिए तैयार नहीं थे। कम समय ही सही, लेकिन अभिनेत्री ने छोटी-सी उम्र में अपनी मेहनत और काम के जरिए एक विरासत खड़ी कर दी थी।
यह भी पढ़ें- Smita Patil Birth Anniversary: 'आज रपट जाएं' के बाद खूब रोई थीं स्मिता, इस फिल्म ने बदली किस्मत, जानें- किस्से
स्मिता पाटिल में किसी भी भूमिका में ढल जाने की कला थी। अपने छोटे से करियर में उन्होंने हिंदी, बंगाली, मराठी, गुजराती, मलयालम और कन्नड़ सहित 6 भाषाओं की फिल्मों में काम किया। स्मिता पाटिल की पुण्यतिथि पर उनकी कुछ ऐसे ही फिल्मों के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने अभिनेत्री को फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई...
अर्थ (Arth, 1982)
इस फिल्म की कहानी महेश भट्ट और दिवंगत अभिनेत्री परवीन बाबी के रिलेशनशिप पर आधारित थी। अर्थ का डायरेक्शन भी महेश भट्ट ने खुद किया था। फिल्म में शबाना आजमी के साथ अहम किरदारों में राज बब्बर और शबाना आजमी थे। फिल्म में स्मिता पाटिल ने ऐसी अभिनेत्री का रोल निभाया था, जो मानसिक बीमारी का शिकार होती है और एक शादीशुदा आदमी के प्यार में पड़ जाती है।