'आज रपट जायें...', Amitabh Bachchan संग बारिश में रोमांस के बाद खूब रोई थीं स्मिता पाटिल, रात भर सताने लगा था ये डर
बारिश और रोमांस का फिल्मों में अनोखा रिलेशन रहा है। बारिश की बूंदों के नीचे अक्सर हीरो और हीरोइन को एक दूसरे के साथ रोमांटिक होते देखा गया है। अपने जमाने की दिग्गज अभिनेत्री रहीं स्मिता पाटिल (Smita Patil) ने फिल्म नमक हलाल में अमिताभ बच्चन के साथ आज रपट जायें में रोमांस किया था लेकिन इस गाने की शूटिंग के बाद वह रात भर रोती रहीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पर्दे पर कई अभिनेत्रियों संग रोमांस किया है। रेखा, जया बच्चन (Jaya Bachchan), जीनत अमान सहित कई एक्ट्रेस के साथ बिग बी ने अपने टाइम पर जमकर रोमांस किया। किसी दृश्य के साथ-साथ उन पर फिल्माया गया रोमांटिक सॉन्ग भी जबरदस्त हिट रहा। अमिताभ बच्चन का ऐसा ही एक रोमांटिक गाना है- आज रपट जायें।
गरजते मेघों के बीच जब हीरो और हीरोइन शर्म लिहाज भूलकर एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आते हैं, तब जाकर बन पाते हैं हिंदी सिनेमा के मोस्ट रोमांटिक गाने। कुछ इसी तरह का गाना है 'आज रपट जायें' , जिसमें अमिताभ बच्चन ने स्मिता पाटिल के साथ बारिश की बूंदों में मस्तीभरे अंदाज में प्यार भरा डांस किया था। इस गाने को सुनकर लोग आज भी थिरकते हैं, लेकिन स्मिता और अमिताभ पर फिल्माए गए इस गाने की अपनी ही कहानी है।
रोमांस के बाद खूब रोई थीं स्मिता पाटिल
'आज रपट जायें, तो हमें न उठइयो' को बारिश का मोस्ट फेवरेट गाना माना जाता है। बिना कुछ खास अंग प्रदर्शन के भी स्मिता पाटिल ने साड़ी में ही सादगी के साथ अमिताभ बच्चन के साथ ऐसा रोमांस किया कि लोगों की उनके लिए तालियां नहीं रुकीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने की शूटिंग के बाद स्मिता पाटिल खूब रोई थीं। जिस गाने ने उनकी लोकप्रियता में चार चांद लगा दिए, उसी गाने को लेकर स्मिता पाटिल रात भर रोती रहीं।
जब स्मिता पाटिल ने 'नमक हलाल' साइन की थी, तब उन्हें खुद भी नहीं पता था कि यह फिल्म और इस मूवी का गाना 'आज रपट जायें' उनके करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक बन जाएगा। लेकिन लोगों से मिले इस प्यार के पहले उन्होंने खूब आंसू छलकाए थे। दरअसल, स्मिता कमर्शियल फिल्मों की एक्ट्रेस थीं। 'नमक हलाल' से पहले उन्होंने कभी ऐसे इंटेंस सीन और गाने नहीं किए थे। ऐसे में उन्हें डर था कि कहीं उन्हें बदले रूप में देख ऑडियंस उन्हें ठुकरा न दे।