Move to Jagran APP

चुनाव जीतने के बाद अब इस फोटो के साथ दिल भी जीत रही हैं Smriti Irani

Smriti Irani ने अभी हाल ही में लोकसभा चुनाव में Congress के अध्यक्ष Rahul Gandhi को कड़े मुकाबले में पटखनी दी हैl

By Rupesh KumarEdited By: Updated: Thu, 30 May 2019 01:35 PM (IST)
Hero Image
चुनाव जीतने के बाद अब इस फोटो के साथ दिल भी जीत रही हैं Smriti Irani
नई दिल्ली, जेएनएनl टीवी कलाकार से लेकर Congress के अध्यक्ष Rahul Gandhi को हराने तक का सफर तय करने वाली Smriti Irani को राजनीति के पंडित एक धाकड़ महिला के तौर पर जानते हैं लेकिन वह एक महिला होने के साथ एक माँ भी हैं और सोशल मीडिया पर उनका ममत्व उस समय छलक पड़ा, जब उन्होंने अपने बच्चों के साथ ली हुई एक तस्वीर साझा की हैंl इसके अलावा उन्होंने इस फोटो को एक संदेश के साथ छापा है, जिसमें वह लिखती है,’मेरा प्यार, मेरा जीवन, मेरे बच्चें..’

 

View this post on Instagram

My love , my life , my babies ❤️

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on

गौरतलब है कि स्मृति ईरानी ने अभी हाल ही में लोकसभा चुनाव में Congress के अध्यक्ष Rahul Gandhi को कड़े मुकाबले में पटखनी दी हैंl हाल ही में फिल्म और टीवी शो निर्माता Ekta Kapoor ने सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा की हैं, जिसमें उनके अलावा अमेठी से सांसद Smriti Irani भी नजर आ रही हैंl इस फोटो के माध्यम से Ekta Kapoor ने खुलासा किया है कि वह और स्मृति ईरानी दोनों मुंबई के बाप्पा सिद्धिविनायक के दर्शन करने के लिए पैदल चलकर गये थे और उन्होंने कुल 14 किलोमीटर की दूरी तय की थीl गौरतलब है कि स्मृति ईरानी ने अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध चुनाव जीतकर रिकॉर्ड बना दिया हैंl

 

View this post on Instagram

The smiles that light up my life @iamzfi @shanelleirani and my Zoe ❤️

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on

इस ऐतिहासिक जीत के बाद स्मृति ईरानी 14 किमी नंगे पांव चलकर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची और बाप्पा के दर्शन कियेl एकता कपूर स्मृति ईरानी की बहुत करीबी मित्र मानी जाती है और उन्होंने उनके साथ एक लंबे समय तक काम भी किया हैंl 

यह भी पढ़ें: Malaika Arora और Arjun Kapoor की शादी में क्या रोड़ा बनी हुई हैं Anshula Kapoor

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप