Move to Jagran APP

Vijay Raaz Birthday: आइए जानें, बॉलीवुड में कमाल की कॉमेडी व दमदार किरदार निभाने वाले विजय राज के जन्मदिन पर उनके बारे में कुछ खास बातें

Vijay Raaz Birthdayविजय राज ने अपने हर किरदार में जान फूंक देने वाली एक्टिंग कर लोगों को खुश किया है।आज यानी 5 जून को विजय 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। 10 साल तक थिएटर करने के बाद ही वह फिल्मों में आए यहां भी उनके काम को पसंद किया गया।

By Priti JhaEdited By: Updated: Sun, 05 Jun 2022 10:36 AM (IST)
Hero Image
आइए जानें, विजय राज के जन्मदिन पर उनके बारे में कुछ खास बातें
नई दिल्ली, जेएनएन l विजय राज को कुछ लोग उनके नाम से भले ही न जानते हों लेकिन हिंदी फिल्में देखने वाला शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसने उनकी कॉमेडी और लाजवाब एक्टिंग को न देखा हो। आज ज्यादातर लोग उन्हें उनके नाम की बजाए फिल्मों में उनके शानदार काम की वजह से जानते हैं। विजय राज ने अपने हर किरदार में जान फूंक देने वाली एक्टिंग कर लोगों को खुश किया है। आज यानी 5 जून को विजय 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। 10 साल तक थिएटर करने के बाद ही वह फिल्मों में आए और यहां भी उनके काम को पसंद किया गया। आइए जानें विजय राज के जन्मदिन पर उनके बारे में खास बातें।

विजय राज का जन्म दिल्ली में 5 जून 1963 को एक साधारण से परिवार में हुआ था। पढ़ाई लिखाई में विजय ठीक-ठाक थे। दिल्ली से ही 12वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें दिल्ली के जाने माने किरोड़ीमल कॉलेज में एडमिशन मिल गया। कॉलेज के ही थियेटर ग्रुप से जुड़कर वो स्ट्रीट प्ले और मंचीय नाटक किया करते थे। उन्हें अपनी एक्टिंग के लिए काफी तारीफें मिलती। विजय राज ने थिएटर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। कॉलेज पास करते करते वो तय कर चुके थे कि उन्हें अब एक्टिंग में ही करियर बनाना है। लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में जाने के बारे में कभी नहीं सोचा था। उनका करियर प्लान बस यही था कि कैसे भी वो एक पॉपुलर आर्टिस्ट बन जाएं और थियेटर से ही पैसा कमाएं। इसके लिए उन्होंने 10 साल तक थियेटर ही किया। 

बॉलीवुड में अभिनेता विजय राज ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है लेकिन इन फिल्मों में अभिनेता का किरदार ज्यादा लंबा नहीं रहा। इसके बावजूद उनकी पहचान एक खास रूप में जानी जाती है। 2004 में आई रन फिल्म जिसमें लीड रोल में तो अभिषेक बच्चन थे लेकिन विजय राज इस फिल्म से लोगों के बीच इतना फेमस हुए कि इस फिल्म को उनके कॉमीडी सीन से जानने लगे। इस फिल्म में निभाया गया उनका कौआ बिरयानी वाला सीन इतना पॉपुलर हुआ कि लोगों ने सिर्फ विजय राज की कॉमेडी देखने के लिए ये फिल्म देखी। उनकी एक्टिंग और कॉमेडी इस फिल्म से काफी हिट हुई और फिर बालीवुड में आज तक फ्लॉप नहीं हुए।

पिछले दिनों आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में विजय 'राजिया बाई' के किरदार में नजर आए थे और इस रोल को उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ निभाया। इस फिल्म में विजय राज के काम को खूब पसंद किया गया। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने आलिया के साथ साथ विजय राज के काम की भी खूब तारीफ की।

विजय राज फैंस के बीच फिल्मों में अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन फिल्म 'डेली बेली' में विजय डॉन के किरदार में दिखे थे। लेकिन फिल्म में डॉन बनकर विजय राज ने लोगों को डराने की बजाय हंसाने का काम किया था। अभिनेता के काम को दर्शकों को खूब पसंद किया। वहीं अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म 'वेलकम' में भी विजय राज ने अपनी दमदार एक्टिंग से खूब तारीफ बटोरी थी। इस फिल्म में विजय ने नकली डायरेक्टर का किरदार निभाया था और वह नाना पाटेकर को एक्टिंग सिखाते हुए नजर आए थे। इस फिल्म में भी उन्होंने अपनी शानदार डायलॉग डिलीवरी से सबको इम्प्रेस कर दिया था। फिल्म 'धमाल' में विजय राज अपने किरदार को शांत और धैर्य स्वभाव के साथ एक लेवल और ऊपर लेकर गए थे। उन्होंने अपनी शानदार कॉमेडी से सबको हंसाया। इस फिल्म में उनका रोल पांच मिनट से भी कम का था, लेकिन इसके बावजूद वह फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे थे।