Sonpari की फ्रूटी ने शेयर की सोना आंटी और अल्टू अंकल के साथ तस्वीर, देखकर पहचानना हो जाएगा मुश्किल
90 के दशक में कई ऐसे बेहतरीन शो थे जो बच्चों के पसंदीदा हुआ करते थे। शक्तिमान शरारत शाका लाका बूम बूम इनमें से एक हैं। इनके अलावा एक और शो था जिसने 4 साल तक टीवी पर राज किया और ये कोई और नहीं बल्कि स्टार प्लस का शो सोनपरी था। इस शो में फ्रूटी के किरदार में नजर आई थीं तन्वी हेगड़े।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। साल 2000 में आए पॉपुलर रियलिटी टीवी शो सोनपरी की बात ही निराली थी। बच्चों के बीच इस शो का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। इस शो में फ्रूटी का किरदार एक्ट्रेस तन्वी हेगड़े ने प्ले किया था जिसके पास हमेशा एक परी और अल्टू अंकल रहते हैं। अब आपकी प्यारी फ्रूटी 24 साल की हो गई है। इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपने प्यारी अल्टू अंकर और सोनपरी के साथ एक रियूनियन की तस्वीरें शेयर की हैं।
तन्वी ने पुरानी यादों को किया ताजा
इन तस्वीरों में तन्वी अपने को-स्टार मृणाल कुलकर्णी और अशोक लोखंडे के साथ नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में तन्वी ने एक नई और पुरानी तस्वीर को कोलॉज के साथ पोस्ट किया है जिसमें सभी एक जैसा पोज करते नजर आ रहे हैं। पुरानी यादों को ताजा करने वाली इस मुलाकात ने शो में बिताए गए उस समय की यादों को ताजा कर दिया है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: क्या आपको याद हैं फ्रूटी की 'सोना आंटी', देखें अब कितना बदल गई हैं 'सोनपरी' एक्ट्रेस Mrinal Kulkarni?
एक्ट्रेस ने को-स्टार को बताया अपने माता-पिता
वहीं एक अन्य तस्वीर में तन्वी और मृणाल को एक साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। अगली तस्वीर में अशोक लोखंडे उन्हें गले लगाते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए तन्वी ने लिखा,“आपमें से कई लोगों ने पूछा कि क्या हम मिलते हैं? क्या हम अभी भी संपर्क में हैं? क्या आप हम सभी को फिर से एक फ्रेम में एक साथ ला सकते हैं? हमने आपके लिए ऐसा किया है! सेट पर मेरे माता-पिता और सबसे अच्छे सह-कलाकार। यह यादों का खूबसूरत सफर है।
तन्वी ने सोनपरी के अलावा शाका लाका बूम बूम, हिप हिप हुर्रे जैसे कई सीरियल्स में काम किया है। हालांकि पिछले काफी समय से वो एक्टिंग से दूर हैं। आखिरी बार वो साल 2016 में मराठी फिल्म में नजर आईं थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।