Move to Jagran APP

'सिर्फ हाइवे और टॉयलेट्स नहीं...', नई सरकार बनने से पहले Sona Mohapatra ने एंटरटेनमेंट टैक्स को लेकर कही ये बात

चुनाव खत्म होने के बाद सिंगर सोना महापात्रा ने कल्चरल सेंटर और एंटरटेनमेंट टैक्स को लेकर अपनी बात की है। सिंगर को उम्मीद है कि नई सरकार मनोरंजन जगत में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगी। सोना महापात्रा ने कहा कि वो चाहती हैं कि नई सरकार एंटरटेनमेंट टैक्स को कम करें और कल्चर मिनिस्ट्री को इंडीपेंडेंट बनाए। सोना मोहपात्रा ने पिछली सरकार के कामों की तारीफ भी की।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Wed, 05 Jun 2024 07:59 PM (IST)
Hero Image
सोना महापात्रा ने एंटरटेनमेंट टैक्स को लेकर कही ये बात, (X Image)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट आ चुका है। इसके साथ अब जल्द नई सरकार बनने वाली है। इस बीच सिंगर सोना महापात्रा ने कल्चर और एंटरटेनमेंट को लेकर अपनी बात की है। सिंगर को उम्मीद है कि नई सरकार मनोरंजन जगत में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगी।

सोना महापात्रा ने कहा कि वो चाहती हैं कि नई सरकार एंटरटेनमेंट टैक्स को कम करें और कल्चर मिनिस्ट्री को इंडीपेंडेंट बनाए।

यह भी पढ़ें- Sona Mohapatra Happy Birthday: 'बेदर्दी राजा' से लेकर 'रुपैया' तक, सोना मोहपात्रा के यह हैं सुपरहिट गाने

हाइवे, स्कूल और टॉयलेट्स से नहीं चलेगा काम

सोना मोहपात्रा ने पिछली सरकार के कामों की तारीफ की। इसके साथ ही उन्हें नई गवर्नमेंट से पहले से भी बेहतर करने की उम्मीद है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सोना महापात्रा ने कहा, "बुनियादी ढांचे के मोर्चे पर पहले से ही बहुत अच्छा काम हो रहा है और उम्मीद है कि ये डेवलपमेंट जारी रहेगा, लेकिन मुझे देशभर में कल्चर और कॉन्सर्ट आर्ट्स के लिए लाइव वेन्यू बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम देखने की भी उम्मीद है न सिर्फ हाइवे, स्कूल और टॉयलेट्स।"

NMACC जैसा कल्चरल सेंटर बने

उन्होंने आगे कहा, "मैं एक दमदार कल्चर मिनिस्ट्री देखना पसंद करूंगी, जिसके पास अपना बजट हो और इसे टूरिज्म डिपार्टमेंट के साथ मिलाकर न रखा जाए। हम अपने लाइफ में आर्ट, म्यूजिक और सुंदरता को कम आंकते हैं। मेरा मानना है कि NMACC जैसा एक परफॉर्मिंग आर्ट्स और कल्चरल सेंटर होना चाहिए और सभी स्मार्ट शहरों में ओपन कॉन्सर्ट वेन्यू होना चाहिए, जो सभी तरह के म्यूजिक फॉर्म के इंडियन आर्टिस्ट की मेजबानी करे।"

यह भी पढ़ें- विवादित बयान पर माफी मांगने के बाद Sonali Kulkarni के सपोर्ट में उतरीं सोना मोहापात्रा, कहा- ये कोई नहीं करेगा

एंटरटेनमेंट टैक्स हो कम

एंटरटेनमेंट टैक्स को लेकर सोना ने कहा, "एंटरटेनमेंट टैक्स इतने ज्यादा हैं कि भारत में लोगों के लिए म्यूजिक प्रोग्राम का प्रमोटर बनना लगभग असंभव है, इसे बदलना होगा। मेरी दूसरी इच्छा शिक्षा प्रणाली में बदलाव देखना है। दूसरी प्रैक्टिकल स्किल्स के साथ- साथ एसी और फ्रिज रिपेयरमैन जैसे कुशल पेशेवरों को तैयार करने में मदद करने वाले संस्थानों को बढ़ावा देने होगा, ताकि रोजगार के मौके बढ़ सकें।"