Move to Jagran APP

समंदर के बीचो-बीच ब्वॉयफ्रेंड संग डूबकी लगातीं नजर आईं Sonakshi Sinha, तस्वीरें हुई वायरल

Sonakshi Sinha And Zaheer Iqbal सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) काफी सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर एक साथ इंडस्ट्री की पार्टी और वेकेशन पर साथ देखा जाता है लेकिन आज तक इस कपल अपने प्यार को मीडिया के सामने कबूल नहीं किया है। अब एक बार फिर इस कपल की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Sun, 28 Jan 2024 04:51 PM (IST)
Hero Image
सोनाक्षी और जहीर ( Photo Credit Instagram)
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sonakshi Sinha And Zaheer Iqbal: बॉलीवुड गलियारों में अक्सर देखा जाता है कि सेलेब्स मीडिया से अपनी पर्सनल लाइफ को कोसो दूर रखते हैं। खासतौर पर रिलेशनशिप पर तो बिलकुल भी चुप्पी नहीं तोड़ते हैं। ऐसा ही कुछ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ भी है।

दोनों को अक्सर एक साथ इंडस्ट्री की पार्टी और वेकेशन पर साथ देखा जाता है, लेकिन आज तक इस कपल अपने प्यार को मीडिया के सामने कबूल नहीं किया है। अब एक बार फिर इस कपल की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे खुद एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। फोटोज में दोनों स्कूबा डाइविंग करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Sonakshi Sinha ने मिस्र के पिरामिड के साथ दिखाई ऐसी कलाकारी, तस्वीरें देख नहीं होगा यकीन

सोनाक्षी ने जहीर संग की स्कूबा डाइविंग

बॉलीवुड का ये कपल इन दिनों अपने वेकेशन मूड में हैं। सोनाक्षी और जहीर अण्डमान में मजे कर रहे हैं, जिसकी एक झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की है। एक्ट्रेस ने पूरी 10 तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

अण्डमान में मना रहे हैं वेकेशन 

सोनाक्षी और जहीर ने फोटो शेयर करते हुए अण्डमान की खूबसूरती की तारीफ की है और कैप्शन में लिखा, समुद्र के प्रति हमारा प्यार हमें एडवांस ओपन वॉटर कोर्स करने के लिए खूबसूरत अंडमान द्वीपों पर ले गया और एक अद्भुत टीम की मदद से - @lacadives से टिटिक्श, सुमेर @लुमिनसदीप और @tanvigautama अब हम प्रमाणित हैं। हमारा मिशन स्वयं नई गहराइयों की खोज करते हुए अधिक से अधिक लोगों को समुद्र और उसके संरक्षण से परिचित कराना है। 

यह भी पढ़ें- Sonakshi Sinha ने 'ब्वॉयफ्रेंड' Zaheer Iqbal को बताया 'साइको', Cute वीडियो शेयर कर विश किया बर्थडे

एक्ट्रेस की आने वाली फिल्म 

सोनाक्षी सिन्हा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो जल्द अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में दिखाई देंगी। इसके अलावा वह 'हाउसफुल 5' में भी नजर आ सकती हैं।