Sonakshi Sinha ने Valmiki Samaj से जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने पर मांगी माफी
Sonakshi Sinha ने Valmiki Samaj पर फिल्म खानदानी शफाखाना के प्रचार के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की थीl
By Rupesh KumarEdited By: Updated: Mon, 05 Aug 2019 07:07 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने वाल्मीकि समाज (Valmiki Samaj) पर किए गए आपत्तिजनक बयान के लिए क्षमा मांग ली हैl उन्होंने पिछले महीने अपनी फिल्म खानदानी शफाखाना के प्रचार के दौरान वाल्मीकि समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थीl
इसके बाद यह विवाद इतना बढ़ गया कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में इसके खिलाफ प्रदर्शन हुआ और उनकी फिल्म का पोस्टर जलाया गयाl
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) August 4, 2019अब रविवार को फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर अपने इस व्यवहार के लिए क्षमा मांग ली हैl उन्होंने हिंदी और इंग्लिश में दो वक्तव्य जारी किए हैl जिसमें उन्होंने कहा है कि उनका इरादा किसी को भी जानबूझकर दुख पहुंचाने का नहीं थाl
Thank you for the love ❤️ #khandaanishafakhana Sunday ko bhi khula hai... family ko lekar aa jao 😀 pic.twitter.com/HMAAYa39qQ
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) August 4, 2019
सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा है, ‘23 जुलाई 2019 को मैंने सिद्धार्थ कानन के साथ जो इंटरव्यू किया हैl उसमें मैंने वाल्मीकि समाज के प्रति गलती से एक वक्तव्य कर दिया हैl जिनके प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान और आदर है और उन्होंने देश और समाज के लिए अमूल्य योगदान दिया हैl मेरे द्वारा कहे गए शब्दों से अगर समाज के किसी भी व्यक्ति का दिल दुखा है तो मैं उनसे क्षमा चाहती हूंl’
उन्होंने इसे हिंदी और इंग्लिश में से छापा हैl गौरतलब है कि फिल्म खानदानी शफाखाना के प्रचार के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने भंगी शब्द का उपयोग किया थाl
यह भी पढ़ें: Congress नेता Gulam Nabi Azad पर भड़कीं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, कहा – पाकिस्तानी आतंकी...सोनाक्षी सिन्हा ने इंटरव्यू में यह कह दिया था, ‘यह थोड़ी है कि परपजली घर जाकर भंगी बन के चली जाऊंगीl’ इसके पहले शिल्पा शेट्टी ने भी ऐसा किया था और उन्होंने बाद में ऐसा करने के लिए क्षमा मांग ली थीl अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप