Move to Jagran APP

Cancer Survivors Day पर सोनाली बेंद्रे ने शेयर की कीमो थैरेपी के दौरान की तस्वीर, बोलीं- 'वक्त कैसे आगे बढ़ जाता है...'

सोनाली बेंद्रे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो कई पोस्ट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में सोनाली बेंद्रे ने कैंसर सर्वाइवर डे के मौके पर अपने कैंसर से जूझने के समय की फोटो शेयर की है। सोनाली एक फोटो कोलाज शेयर किया है।

By Pratiksha RanawatEdited By: Updated: Mon, 07 Jun 2021 03:17 PM (IST)
Hero Image
सोनाली बेंद्रे की तस्वीर, फोटो साभार: Instagram
 नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे साल 2018 में कैंसर से डायग्नॉस हुई थीं। ये खबर सुनकर सोनाली को चाहने वाले उनके फैंस भी दंग रह गए थे। सोनाली ने खुद इस बारे में फैंस को सोशल मीडिया के जरिए बताया था। अब हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने बताया है कि कैंसर के दौरान उन्होंने कितनी तकलीफ झेली थी।

सोनाली बेंद्रे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो कई पोस्ट अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में सोनाली बेंद्रे ने वर्ल्ड कैंसर सर्वाइवर डे के मौके पर अपने कैंसर से जूझने के समय की फोटो शेयर की है। सोनाली एक फोटो कोलाज शेयर किया है। जिसमें से एक में सोनाली अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हैं और काफी कमजोर नजर आ रही हैं। तो वहीं दूसरी फोटो उनकी लेटेस्ट हैं।

इस फोटो कोलाज को शेयर करते हुए सोनाली बेंद्रे ने कैप्शन में लिखा है, 'वक्त कैसे आगे बढ़ जाता है... आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मैं ताकत देखती हूं, मैं कमजोरी देखती हूं और सबसे जरूरी ये है कि मैं देखती हूं कि C शब्द ये तय नहीं करता है कि मेरी जिंदगी इसके बाद कैसी होगी। आप वो जिंदगी जीते हैं, जिसे आप चुनते हैं। यात्रा वो होती है जिसे आप तय करते हैं। इसलिए याद रखें उसे लेना #OneDayAtATime और #SwitchOnTheSunshine #CancerSurvivorsDay.'

 

View this post on Instagram

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre)

सोनाली बेंद्रे की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स और उनके फैंस कमेंट कर खूब सारा प्यार अभिनेत्री पर बरसा रहे हैं। बता दें कि सोनाली बेंद्रे साल 2018 में उच्च श्रेणी के कैंसर से पीड़ित पाई गई थीं। जिसके बाद उनका इलाज करीब पांच महीने तक न्यूयॉर्क में ही चला था। सोनाली अक्सर अपनी कई तस्वीरें साझा कर फैंस को मोटिवेट करती रहती हैं।

सोनाली बेंद्रे बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। उन्होंने साल 1994 में फिल्म 'आग' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वो 'सरफरोश', 'मेजर साहब', 'हम साथ साथ हैं', 'दिल जले', 'चोरी चोरी', 'लव के लिए साला कुछ भी करेगा' जैसी फिल्मों में बेहतरीन काम किया है।

दिलीप कुमार की पुरानी फ़िल्म देखने के बाद 'लक्ष्मण' सुनील लहरी ने किया था यह काम, बताया किस्सा