कैंसर होने की खबर सुनकर टूट गई थीं सोनाली बेंद्रे, बोलीं- 'मुझे विश्वास नहीं हुआ कि मेरे साथ...'
Sonali Bendre के लिए साल 2018 से लेकर साल 2021 का वक्त काफी बुरा गुजरा। ये वो साल थे जिसमें अभिनेत्री अपनी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही थी। सोनाली को 2018 में अपने मेटास्टेटिक कैंसर का पता चला था जिसके बाद उन्होंने इसका इलाज कराया और वह अब कैंसर फ्री हैं। एक बार फिर अभिनेत्री ने इस पर बात की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा के 90 के दशक की फेमस अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) एक बार फिर न्यूजरूम-ड्रामा सीरीज द ब्रोकन न्यूज से अभिनय में वापसी कर रही हैं। शो का सीक्वल अगले महीने स्ट्रीम होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले अभिनेत्री ने अपने एक बार अपने कैंसर को लेकर बातचीत की है।
सोनाली ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के एक पॉडकास्ट में अपनी कैंसर यात्रा के बारे में खुलकर बातचीत की है। बता दें, साल 2018 में अभिनेत्री को मेटास्टेटिक कैंसर का पता चला था, जिसके बाद उन्होंने इसका इलाज कराया और वह अब कैंसर-फ्री हैं।
यह भी पढ़ें- 'फेमिनिज्म' को बकवास बताने वालीं Nora Fatehi पर भड़कीं सोनाली बेंद्रे, कहा- 'लोगों ने मान लिया कि...'
कैसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के एक पॉडकास्ट में सोनाली से पूछा गया कि उन्होंने अपने कैंसर की लड़ाई को कैसे हराया और उनकी प्रारंभिक प्रतिक्रिया क्या थी। इस पर अभिनेत्री ने कहा, "जब मुझे कैंसर का पता चला, तो मेरा पहला विचार था, 'मैं ही क्यों?' मैं यह सोचकर उठती थी कि यह सब एक बुरा सपना है। मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि मेरे साथ ऐसा हो सकता है।
तभी मैंने अपने सोचने के तरीके को बदलना शुरू किया। 'मैं ही क्यों?' के बजाय मैंने पूछना शुरू कर दिया, 'मैं क्यों नहीं?' मैं आभारी महसूस करने लगी कि यह मेरी बहन या मेरे बेटे के साथ नहीं हो रहा है। मुझे एहसास हुआ कि मेरे पास इससे निपटने की ताकत थी, मेरे पास बेस्ट अस्पतालों में जाना का मौका है और इससे निपटने में मेरी मदद करने के लिए मेरे पास मेरा सपोर्ट सिस्टम था।