Sonam Kapoor: यशराज से जुड़ने के बाद सोनम कपूर के करियर को मिलेंगे पंख? हुई बड़ी घोषणा
Sonam Kapoor सोनम कपूर बेटे वायु के जन्म के बाद से ही फिल्मी पर्दे से दूर हैं। साल 2007 में सोनम ने अपने करियर की शुरुआत की थी। अब बेटे वायु के जन्म के बाद सोनम ने अपने करियर को लेकर एक बड़ा फैसला लिया और यशराज कम्पनी से जुड़ीं।
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Thu, 15 Jun 2023 03:12 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Sonam Kapoor: अनिल कपूर की लाडली सोनम कपूर ने साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भले ही बड़े निर्देशक के साथ की थी, लेकिन उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
इसके बाद उन्होंने दिल्ली 6, रांझना, भाग मिल्खा भाग, नीरजा सहित लगभग 20 से 21 फिल्मों में काम किया। हालांकि, सोनम कपूर अपने 17 साल के फिल्मी करियर में सिर्फ चार से पांच सफल फिल्में ही दे सकीं।
अपने बेटे वायु के जन्म के बाद से ही सोनम कपूर फिल्मी पर्दे से दूर हैं, लेकिन अब वह एक बार फिर से अपने करियर को ट्रैक पर लाने की तैयारी कर रही हैं, जिसके लिए उन्होंने एक बड़ा कदम उठाया है और यशराज का हाथ थामा है ।
यशराज टैलेंट से जुड़ीं सोनम कपूर
सोनम कपूर एक लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं और साल 2023 में भी वह एक ही फिल्म में काम कर रही हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने यशराज टैलेंट कम्पनी का हाथ थामा है। यशराज टैलेंट ने कुछ घंटे पहले ही अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सोनम कपूर की एक फोटो शेयर करते हुए उनका अपने परिवार में स्वागत किया।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "यशराज की टैलेंट फैमिली में सोनम कपूर आपका बहुत-बहुत स्वागत है। हम आपके साथ हर दिन को शानदार बनाने का इंतजार नहीं कर सकते"। यशराज के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोनम कपूर ने लिखा, "यशराज टैलेंट का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं"।