3 साल में छोड़ा करियर, 18 में की शादी..., आज पछता रहीं Sonam Khan, बोलीं- 'यश चोपड़ा ने कहा था कि...'
80 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री सोनम खान (Sonam Khan) ने अपने छोटे से करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। मगर उन्होंने कम उम्र में फिल्मी करियर छोड़ डायरेक्टर राजीव राय (Rajiv Rai) से शादी कर ली थी। सालों बाद सोनम ने बताया कि जब वह शादी कर रही थीं तब यश चोपड़ा ने उन्हें क्या नसीहत दी थी। जानिए इस बारे में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। त्रिदेव, विजय और अजूबा जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकीं बख्तावर खान उर्फ सोनम खान (Sonam Kapoor) का 80 और 90 के दशक में जादू चलता था। सोनम को फिल्मी दुनिया में लॉन्च करने का श्रेय यश चोपड़ा (Yash Chopra) को जाता है, जिसने उन्हें स्क्रीन नाम भी दिया। उनकी पहली फिल्म विजय (1988) थी, जिसमें वह ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ नजर आई थीं।
सोनम खान की आखिरी फिल्म भले ही 1994 में रिलीज हुई थी, लेकिन अभिनेत्री ने 1991 में राजीव राय के साथ शादी करने के बाद ही बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था। उन्होंने साइन की हुई फिल्मों को पूरा किया और फिर सिनेमा को छोड़ परिवार पर ध्यान देने लगीं। यश चोपड़ा उनके इस फैसले के खिलाफ थे। उन्होंने अभिनेत्री से कहा था कि वह बहुत बड़ी गलती कर रही हैं। खुद सोनम ने इसका खुलासा किया है।
नहीं मानी थी यश चोपड़ा की ये बात
सोनम खान ने न्यूज18 के साथ बातचीत में कहा, "शादी से पहले मुझे सलमान खान के साथ एक फिल्म ऑफर हुई थी। मुझे सलमान की बागी ऑफर हुई, यश चोपड़ा जी ने मुझे आइना ऑफर की, जिसे आखिरकार अमृता सिंह जी ने किया। यश चोपड़ा ने मुझसे कहा, 'शादी मत करो, तुम गलती कर रही हो।' लेकिन मैंने उनकी बात नहीं मानी।"17 की उम्र में छोड़ा करियर
सोनम खान ने आगे बताया कि जब उन्होंने राजीव राय से शादी की तो वह सिर्फ 18 साल की थीं। उन्होंने 17 की उम्र में ही फिल्मी दुनिया को गुडबाय कहने का फैसला कर लिया था। उन्होंने कहा, "मैंने 17 साल की उम्र में काम करना छोड़ दिया और 18 की उम्र में शादी कर ली थी और 21 की उम्र से पहले एक बेटा हो गया। इसलिए मैं पूरी दुनिया में घूमी, जीवन में चीजों को समझने की कोशिश की और आखिरकार भारत वापस आ गई।"यह भी पढ़ें- यश चोपड़ा से एक मुलाकात ने बदल दिया था शशि कपूर का 'वक्त', आज भी पसंद की जाती हैं एक्टर की ये फिल्में