Move to Jagran APP

3 साल में छोड़ा करियर, 18 में की शादी..., आज पछता रहीं Sonam Khan, बोलीं- 'यश चोपड़ा ने कहा था कि...'

80 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री सोनम खान (Sonam Khan) ने अपने छोटे से करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। मगर उन्होंने कम उम्र में फिल्मी करियर छोड़ डायरेक्टर राजीव राय (Rajiv Rai) से शादी कर ली थी। सालों बाद सोनम ने बताया कि जब वह शादी कर रही थीं तब यश चोपड़ा ने उन्हें क्या नसीहत दी थी। जानिए इस बारे में।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 09 Jul 2024 03:48 PM (IST)
Hero Image
यश चोपड़ा की बात न मानकर पछता रहीं सोनम खान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। त्रिदेव, विजय और अजूबा जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकीं बख्तावर खान उर्फ सोनम खान (Sonam Kapoor) का 80 और 90 के दशक में जादू चलता था। सोनम को फिल्मी दुनिया में लॉन्च करने का श्रेय यश चोपड़ा (Yash Chopra) को जाता है, जिसने उन्हें स्क्रीन नाम भी दिया। उनकी पहली फिल्म विजय (1988) थी, जिसमें वह ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ नजर आई थीं।

सोनम खान की आखिरी फिल्म भले ही 1994 में रिलीज हुई थी, लेकिन अभिनेत्री ने 1991 में राजीव राय के साथ शादी करने के बाद ही बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था। उन्होंने साइन की हुई फिल्मों को पूरा किया और फिर सिनेमा को छोड़ परिवार पर ध्यान देने लगीं। यश चोपड़ा उनके इस फैसले के खिलाफ थे। उन्होंने अभिनेत्री से कहा था कि वह बहुत बड़ी गलती कर रही हैं। खुद सोनम ने इसका खुलासा किया है।

नहीं मानी थी यश चोपड़ा की ये बात

सोनम खान ने न्यूज18 के साथ बातचीत में कहा, "शादी से पहले मुझे सलमान खान के साथ एक फिल्म ऑफर हुई थी। मुझे सलमान की बागी ऑफर हुई, यश चोपड़ा जी ने मुझे आइना ऑफर की, जिसे आखिरकार अमृता सिंह जी ने किया। यश चोपड़ा ने मुझसे कहा, 'शादी मत करो, तुम गलती कर रही हो।' लेकिन मैंने उनकी बात नहीं मानी।"

Sonam Khan

17 की उम्र में छोड़ा करियर

सोनम खान ने आगे बताया कि जब उन्होंने राजीव राय से शादी की तो वह सिर्फ 18 साल की थीं। उन्होंने 17 की उम्र में ही फिल्मी दुनिया को गुडबाय कहने का फैसला कर लिया था। उन्होंने कहा, "मैंने 17 साल की उम्र में काम करना छोड़ दिया और 18 की उम्र में शादी कर ली थी और 21 की उम्र से पहले एक बेटा हो गया। इसलिए मैं पूरी दुनिया में घूमी, जीवन में चीजों को समझने की कोशिश की और आखिरकार भारत वापस आ गई।"

यह भी पढ़ें- यश चोपड़ा से एक मुलाकात ने बदल दिया था शशि कपूर का 'वक्त', आज भी पसंद की जाती हैं एक्टर की ये फिल्में

Sonam Khan Old pics

सोनम खान को इस बात का पछतावा

सोनम खान ने आगे बताया कि कम उम्र में फिल्मी करियर को छोड़ना उनकी गलती थी और वह आज भी इसके लिए पछता रही हैं। अभिनेत्री ने कहा, "हां। कुछ भी हो जाये, किसी भी महिला को काम नहीं छोड़ना चाहिए। चाहे वह किसी पॉपर से शादी करे या फिर अरबपति से, एक महिला को कभी अपने काम को नहीं त्यागना चाहिएष क्योंकि वह अपनी पहचान को त्याग देती है। यह बहुत बड़ी गलती थी।"

Sonam Khan Latest Photo

25 साल बाद 2016 में सोनम खान अपने पति राजीव राय से अलग हो गई थीं। इस वक्त वह अपने बेटे के साथ समय बिता रही हैं।

यह भी पढ़ें- 'दिव्या भारती होतीं तो कई लोग बेरोजगार होते', सालों बाद सोनम खान ने साझा किया एक्ट्रेस संग अपना यादगार किस्सा