लोगों की लापरवाही पर बोलीं सोनी राजदान, 'हमारे देश के डीएनए में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं'
Soni Razdan On People Negligence सोनी राजदान ने लोगों की लापरवाही को लेकर कहा कि भारत के के डीएनए में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं है।
By Mohit PareekEdited By: Updated: Mon, 22 Jun 2020 08:52 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस की वजह से लगे लंबे लॉकडाउन के बाद अब लोगों को बाहर जाने और अपने काम पर जाने की इजाजत मिल गई है। हालांकि, अभी भी कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अन्य सावधानी रखना आवश्यक है, लेकिन इंटरनेट और खबरों में कुछ लापरवाही की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। लोगों की ओर से बरती जा रही लापरवाही पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। सोनी राजदान का कहना है कि अनलॉक 1.0 हम सभी के लिए नहीं है।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सोनी राजदान का कहना है, 'मैं टीवी पर जो भी फुटेज देख रही हूं, जहां लोगों को बिना किसी कारण के देखा जा सकता है, अनावश्यक रूप से चीजों को छूना, बच्चों को बिना मास्क के बाहर निकालना आदि खतरनाक है। अगर हम ही यह नहीं समझ पाएंगे कि अपने लिए क्या अच्छा है, तो कोई और कुछ नहीं कर सकता।'आलिया भट्ट की मां ने अफजल गुरु की फांसी पर उठाए सवाल, कहा- होनी चाहिए पूरी जांच
साथ ही उन्होंने कहा, 'इतने दिनों के प्रतिबंधों के बाद, आप लोगों से क्या उम्मीद करते हैं? मुझे लगता है कि हमारे देश के डीएनए में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं है... अगर आपको लगता है कि आप भूल जाते हैं, तो कृपया कोशिश करें और कम से कम एक हाथ में दस्ताने पहनें जिससे आप वायरस को संक्रमित करने की संभावना को कम कर सकते हैं।' उन्होंने बताया कि अपनी और पति महेश भट्ट की उम्र को ध्यान में रखते हुए कोई जरूरी काम होने पर ही बाहर जाती हैं।
बता दें कि सोनी राजदान अक्सर सामाजिक मुद्दों पर अपना पक्ष रखती हैं। इससे पहले उन्होंने जनवरी में जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी देंवेंद्र सिंह के अरेस्ट होने के बाद 2001 में हुए संसद हमले में दोषी अफजल गुरू की फांसी पर सवाल उठाया था। एक्ट्रेस सोनी राजदान ने अफजल गुरू को हुई फांसी की जांच करवाने की मांग की थी और उसके बाद अपनी सफाई भी दी। इसके बाद वो काफी सुर्खियों में रही थीं।