Sonu Nigam ने पाकिस्तानी सिंगर उमर नदीम के प्लेजरिज्म के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, गाना चोरी करने पर कही ये बात
Sonu Nigam Reacts On Pakistani Singer Omer Nadeem Plagiarism Accusations सोनू निगम पर पाकिस्तान के एक सिंगर ने प्लेजरिज्म का आरोप लगाया है। ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सोनू निगम के लेटेस्ट सॉन्ग सुन जरा और सिंगर उमर नदीम के गाने में समानताएं पाईं। सोनू निगम ने अब इन आरोपों पर रिएक्ट किया है।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 14 Dec 2023 03:16 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोनू निगम पर प्लेजरिज्म के गंभीर आरोप लगे हैं। पाकिस्तान के सिंगर उमर नदीम सोनू निगम पर अपना गाना चुराने का आरोप लगाया। वहीं, अब इस पर सिंगर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और उमर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर रिएक्ट किया है।
उमर नदीम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने का वीडियो शेयर किया था और बिना नाम लिए लताड़ लगाई थी। उन्होंने कहा कि अगर गाना चुराना ही है, तो कम से कम आर्टिस्ट को क्रेडिट तो देना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Animal Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' का कहर, 800 करोड़ के करीब पहुंची रणबीर कपूर की फिल्म
क्या है पूरा मामला ?
प्लेजरिज्म का ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सोनू निगम के लेटेस्ट सॉन्ग सुन जरा और उमर नदीम के गाने में समानताएं पाईं। उमर नदीम के इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अब सोनू निगम ने रिएक्ट किया है। उन्होंने सबसे पहले उमर नदीम से माफी मांगी। इसके बाद सोनू निगम ने पूरी किस्सा शेयर किया और बताया कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया।
सोनू निगम ने मानी गलती
सोनू निगम ने कहा, "आप सभी जानते हैं कि मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। मुझसे केआरके (कमाल आर खान) ने गाना करने का अनुरोध किया था, जो दुबई में मेरे पड़ोसी हैं और फिर मैं उन्हें मना नहीं कर सका, भले ही मैं सबके लिए गाना नहीं गाया करता हूं। अगर मैंने उमर का गाना सुना होता, तो इसे कभी नहीं गाता।"
View this post on Instagram
उमर ने दिया जवाब
सोनू निगम को जवाब देते हुए उमर नदीम ने कहा, "मैं आपसे सहमत हूं, मैंने अपने बयान में कहीं भी ये नहीं कहा कि आपने ऐसा किया है। खबर ने हमेशा की तरह एक अलग मोड़ ले लिया। मैं आपके गाने सुनकर बड़ा हुआ हूं और आपसे बहुत कुछ सीखा है। मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। लव यू! जहां तक इस ड्रामा में शामिल 'असली किरदारों' का सवाल है, वे मेरे रडार पर भी नहीं हैं। उनकी बात करना एक गोल्डन फिश को क्वांटम फिजिक्स पढ़ाने जैसा है- बेकार है और वे इसे समझेंगी भी नहीं। मैं केवल उन चीजों पर ध्यान दूंगा जो वास्तव में मायने रखती हैं।"यह भी पढ़ें- Animal: तृप्ति डिमरी ने बताया रणबीर कपूर संग कैसे शूट हुआ था चर्चित इंटीमेट सीन, कमरे में सिर्फ 4 लोग थे मौजूद